पूरी दुनिया के बाजार धड़ाम! भारतीय बाजारों के लिए खराब संकेत, कहां रखें नजर

शियाई बाजारों में भी चौतरफा गिरावट का माहौल है, SGX निफ्टी की शुरुआत 17,622 पर हुई, लेकिन अब इसमें 175 अंकों की कमजोरी है
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  10 March 2023, 8:34 AMPublished On   10 March 2023, 8:34 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे, आज भी ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहद खराब हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दिखाई दी, आज एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बेहद खराब हुई है.

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट

जॉब डेटा के आंकड़ों से पहले ही अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को डाओ जोंस 544 अंक (-1.66%) टूटा है, नैस्डेक में भी 238 अंकों (-2.05%) की भारी गिरावट देखने को मिली है. S&P500 भी 74 अंक (-1.85%) अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में इतनी बड़ी गिरावट बैंकिंग शेयरों के टूटने की वजह से आई है. S&P500 का बैंकिंग इंडेक्स गुरुवार को 6% से टूटा है. यूरोपीय बाजार भी गुरुवार को सुस्ती के साथ बंद हुए हैं.

एशियाई बाजारों की चौतरफा पिटाई

एशियाई बाजारों में भी चौतरफा गिरावट का माहौल है, SGX निफ्टी की शुरुआत 17,622 पर हुई, लेकिन अब इसमें 175 अंकों की कमजोरी है और ये 17,440 तक फिसल चुका है. बैंक ऑफ जापान आज अपनी पॉलिसी का ऐलान करेगा, इससे पहले ही निक्केई दबाव में है और 200 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई 1% कमजोर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 450 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है. कॉस्पी भी 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल टूटा, रुपया मजबूत

कच्चा तेल फिसला है, ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. WTI क्रूड भी 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 81.92 रुपये पर खुला, अंत में 7 पैसे की मजबूती के साथ 81.98 पर बंद हुआ.

इनके अलावा आपको किन खबरों वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, एक नजर डालते हैं

खबरों वाले शेयर

  • Reliance Industries: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बेवरेज ब्रांड कैंपा को एक नए रूप में री-लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके अलावा, रिलायंस पॉलिएस्टर, जिसे पहले रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल के नाम से जाना जाता था, शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

  • Bank of Baroda: बैंक के बोर्ड ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली कार्ड सहायक BoB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49% हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है

  • Jubilant FoodWorks: समीर बत्रा 9 मार्च, 2023 से डॉमिनोज इंडिया के प्रेसिडेंट और चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में कंपनी से जुड़े. वो डॉमिनोज़ पिज्जा इंडिया को तरक्की के अगले चरण तक ले जाने के लिए जिम्मेदार होंगे

  • Ujjivan Small Finance Bank: बैंक को उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के विलय के लिए BSE और NSE से ऑब्जर्वेशन लेटर मिले हैं, जिससे ये NCLT के साथ विलय की योजना को दाखिल करने में सक्षम हो गया है.

  • REC: बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कई डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है.

BQP Hindi
फॉलो करें