ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयरों पर रखें नजर

कच्चा तेल 1.5% से ज्यादा फिसला है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है, डॉलर के मुकाबले रुपया 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 81.95 पर बंद हुआ.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  09 March 2023, 8:16 AMPublished On   09 March 2023, 8:16 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में कल काफी उठापटक देखने को मिली, एशियाई बाजार भी आज सुस्त खुले हैं.

अमेरिकी बाजार रिकवर होकर बंद

अमेरिकी बाजारों में दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को थोड़ी राहत दिखी. डाओ जोंस निचले स्तरों से करीब 200 अंक मजबूत होकर 58 अंकों की गिरावट के साथ 32,798 पर बंद हुआ, हालांकि नैस्डेक 0.40% की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा. जबकि S&P500 की करीब करीब फ्लैट क्लोजिंग हुई. यूरोपीय बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला है.

एशियाई बाजार सुस्त खुले

एशियाई बाजारों में चौतरफा सुस्ती का माहौल है. एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 17,785 पर खुला है, और बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है. दूसरे एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.5% की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट सुस्त पड़ा है. हैंग सेंग में भी ज्यादा हलचल नहीं दिखाई दे रही है. कॉस्पी चौथाई परसेंट की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल फिसला, रुपया हल्का कमजोर

कच्चा तेल 1.5% से ज्यादा फिसला है, ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है, WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेडिंग हो रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 81.95 पर बंद हुआ.

इसके अलावा आपको किन खबरों वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, एक नजर डाल लेते हैं

खबरों वाले शेयर

  • SBI: बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 8.25% के कूपन रेट पर अपने तीसरे AT-1 बॉन्ड के जरिए 3,717 करोड़ जुटाए

  • Bharat Forge: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी कल्याणी पावरट्रेन के जरिए MIDC, चाकन में 60,000 यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता और 1 लाख यूनिट तक स्केलेबल के साथ अपनी पहली ई-बाइक मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया.

  • Aptus Value Housing Finance India: कंपनी ने चोलामंडलम को मैनेजमेंट कंट्रोल सौंपने के लिए किसी भी बातचीत का हिस्सा होने से इनकार किया.

  • Sequent Scientific: टिनेटा फार्मा में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के समझौते के तहत लेन-देन पूरा नहीं हुआ है, इसलिए ये अधिग्रहण नहीं होगा.

  • Ramkrishna Forgings: कंपनी ने JMT ऑटो के लिए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस के तहत रिजोल्यूशन प्लान को लागू करने के लिए एक सब्सिडियरी KFL इंजीनियरिंग इंडस्ट्री की स्थापना की.

BQP Hindi
फॉलो करें