Stock Markets Closing: होली से पहले हरे रंग में रंगा बाजार, अदाणी के शेयर लगातार चौथे दिन दौड़े

सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर बंद हुआ. अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार खरीदारी जारी है.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
Last Updated On  06 March 2023, 4:49 PMPublished On   06 March 2023, 4:49 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए हैं. IT, तेल-गैस शेयरों के दम पर सेंसेक्स 60,000 के ऊपर और निफ्टी 17700 के पार बंद होने में कामयाब हुआ.

आज सेंसेक्स 60,000 के ऊपर ही खुला, पूरे इंट्रा डे में ये 60,000 के ऊपर बना रहा, जो बताता है कि हल्की फुल्की बिकवाली को छोड़ दें तो बाजार में खरीदारी कितनी मजबूत रही. अंत में सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 60,224 पर बंद हुआ. 25 शेयरों में खरीदारी जबकि 5 में कमजोरी रही.

इसी तरह निफ्टी 17,680 पर खुला, इंट्रा डे में ये 17,800 तक भी पहुंचा, लेकिन आखिरी घंटों में हल्की से बिकवाली के चलते अंत में 117 अंकों की मजबूती के साथ 17,711 पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी जबकि 10 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी बैंक में आज काफी उतार चढ़ाव के साथ कामकाज हुआ, निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 300 अंकों से ज्यादा फिसला, अंत में ये 99 अंकों की मजबूती के साथ 41,350 पर बंद हुआ. इंट्रा डे में निफ्टी बैंक 41,671 के लेवल तक गया था.

चढ़ने वाले शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज (+5.5%)

टाटा मोटर्स (+2.83%)

ONGC (+2.56%)

NTPC (+2.43%)

पावरग्रिड (+2.27%)

गिरने वाले शेयर

ब्रिटानिया (-2.09%)

टाटा स्टील (-1.26%)

JSW स्टील (-1.18%)

हिंडाल्को (-0.58%)

इंडसइंड बैंक (-0.51%)

स्मॉलकैप और मिडकैप में रही खरीदारी

सोमवार को निफ्टी मिडकैप 0.66% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी रही. इसके साथ ही निफ्टी स्मॉलकैप में 1.19% की मजबूत रही. इसके 35 शेयरों में खरीदारी जबकि 14 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

अदाणी ग्रुप के शेयर चौथे दिन चढ़े

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली, अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहा. अदाणी एंटरप्राइजेज 5.45% तक चढ़ा, इसके अलावा NDTV 5%, अदाणी विल्मर 4.99%, अदाणी ट्रांसमिशन 5%, अदाणी पोर्ट्स 0.49%, अदाणी ग्रीन 4.99%, अदाणी टोटल गैस 5%, अदाणी पावर 4.99% तक मजबूत हुए. हालांकि ACC और अंबुजा सीमेंट के शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुए.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल?

बाजार में सोमवार को 2,097 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. वहीं, 1,472 शेयरों में बिकवाली रही. 203 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें