ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली

बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन पूरा दिन दबाव बना रहा और दिनभर सीमित दायरे में कारोबार हुआ. आखिर में सेंसेक्स 90 और निफ्टी 31 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:51 PM IST, 24 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. जबकि बुधवार को एशियाई बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखी थी.

इन पॉजिटिव संकेतों से हमारे बाजार तेजी के साथ खुले. साढ़े 10 बजे के करीब निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़ चुका था, मगर फिर यहीं से दबाव बनने लगा और पूरे दिन रुक-रुककर मुनाफावसूली होती रही. इससे बाजार एक छोटे दायरे में फंस गया. आखिर में सेंसेक्स 114 और निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद हुआ.

ICICI प्रूडेंशियल शेयर 3.02% गिरकर 576 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में करीब 7% की गिरावट आई थी. इंट्राडे में शेयर 6.87% टूटकर 556.75 के निचले स्तर तक आ गया था. कंपनी शेयरों में ये गिरावट मार्च तिमाही नतीजों के बाद आई है.

टाटा एलेक्सी शेयर बुधवार को 4.98% की गिरावट के साथ 7,026 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयरों में गिरावट मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई.

साएंट DLM बुधवार को 5.04% की तेजी के साथ 721 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में शेयर 13% से ज्यादा चढ़कर 780 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. कंपनी शेयरों में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है. यूनाइटेड ब्रुअरीज 10% चढ़कर 2,046 रुपये पर पहुंच गया. SAIL शेयर 8.41% चढ़कर 165 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.76% की तेजी

TOP GAINERS

  • SAIL (+7.36%)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+6.49%)

  • भारत डायनेमिक्स (+6.05%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+5.73%)

  • NMDC (+5.58%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.36% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (+10.38%)

  • श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (+7.29%)

  • इरकॉन इंटरनेशनल (+6.78%)

  • डेटा पैटर्न्स (+6.25%)

  • तानला प्लेटफॉर्म्स (+6.06%)

सेंसेक्स 73,850 के पार बंद

सेंसेक्स 73,957 पर खुला. कारोबार में ये 74,121 की ऊंचाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.16% या 114 अंक चढ़कर 73,853 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,400 के पार बंद

निफ्टी 22,421 पर खुला. ये 22,384 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.15% या 34 अंक चढ़कर 22,402 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को (+3.96%)

  • JSW स्टील (+3.92%)

  • सिप्ला (+3.87%)

  • टाटा स्टील (+2.82%)

  • पावरग्रिड (+1.66%)

TOP LOSERS

  • टाटा कंज्यूमर (-5.48%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.27%)

  • बजाज ऑटो (-1.16%)

  • टेक महिंद्रा (-1.07%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-1.06%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

बैंक 0.46% चढ़ा. ऑटो 0.08% गिरा. मेटल में सबसे ज्यादा 2.69% की तेजी आई. हेल्थकेयर इंडेक्स 1.26% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,254 शेयर चढ़े और 1,561 शेयर टूटे. 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT