ADVERTISEMENT

FPIs के लिए डिस्क्लोजर नियमों को और सख्त करने की तैयारी; SEBI ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर

SEBI के कंसल्टेशन पेपर के अनुसार, अब विदेशी निवेशकों को भी जोखिम (Risk) कैटेगरी में बांटा जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:35 PM IST, 31 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

New Rules for FPIs in SEBI Consultation Paper: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने भारत में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के AUM वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) के लिए अतिरिक्त डिस्क्लोजर नियमों का फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए लोगों से उनकी राय मांगी है. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है.

इस कंसल्टेशन पेपर के अनुसार, विदेशी निवेशक, जिनके पास अपने निवेश का एक बड़ा हिस्सा एक ही भारतीय कंपनी या समूह में केंद्रित है, उन्हें अतिरिक्त खुलासा (Disclosure) करना होगा. साथ ही विदेशी निवेशकों को भी अब जोखिम (Risk) कैटगरी में बांटा जाएगा.

जिस तरह लोकल फंडिंग के लिए हाई रिस्क, मीडियम रिस्क और लो रिस्क जैसी कैटेगरी होती हैं, ठीक वैसे ही FPIs के लिए भी रिस्क बेस्ड कैटेगरी होगी.

SEBI ने 3 कैटेगरी का प्रस्ताव किया है-

  • कम जोखिम (Low Risk): सॉवरेन फंड और सेंट्रल बैंक फंड जैसी सरकारी संस्थाएं पात्र होंगी.

  • मध्यम जोखिम (Moderate Risk): विविध निवेशक बेस के साथ पेंशन या पब्लिक रिटेल फंड

  • उच्च जोखिम (High Risk): अन्य सारे विदेशी निवेश (FPIs)

जितना ज्यादा रिस्क, उतनी ज्यादा मॉनिटरिंग!

SEBI ने कहा कि FPIs रूट के दुरुपयोग और मौजूदा नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए रिस्क के आधार पर कैटेगरी में बांटना जरूरी है. SEBI ने हाई रिस्क कैटगरी के लिए अतिरिक्त जानकारी और खुलासे (Disclosure) का प्रस्ताव दिया है. यदि कोई FPI फंडिंग की सीमा पार करता है और हाई रिस्क कैटगरी में आता है तो उसे स्वामित्व, आर्थिक हित और नियंत्रण समेत तमाम अतिरिक्त डिस्क्लोजर देने होंगे.

25,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश पर नजर

SEBI ने प्रस्तावित सीमा में, सिंगल कॉर्पोरेट ग्रुप में संपत्ति का 50% और मौजूदा हाई रिस्क वाले FPI आएंगे, जिनकी भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी है.

एक ग्रुप में AUM का 50% से ज्यादा निवेश होने या 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाले विदेशी निवेशकों को ज्यादा डिस्क्लोजर देने होंगे. यानी जितना ज्यादा निवेश, SEBI के पास उतनी ज्यादा जानकारी देनी जरूरी होगी.

क्यों लाया गया प्रस्ताव?

SEBI ने ये कंसल्टेशन पेपर इसलिए जारी किया है ताकि निवेश पर रिस्क यानी जोखिमों को सीमि​त किया जा सके. इसलिए इस प्रस्ताव में विदेशी निवेशकों के लिए अतिरिक्त ट्रांसपैरेंसी बढ़ाने की बात कही गई है.

ये प्रस्ताव लागू होता है तो किसी कंपनी में किए गए विदेशी निवेश के पीछे कौन है, उनमें किन व्यक्तियों या संस्थाओं का निवेश है, उस पर नियंत्रण किसका है, इन तमाम बिंदुओं पर ज्यादा नजर रखी जा सकेगी.

...ताकि गलत फायदा न उठा पाएं FPIs

फिलहाल FPI को उन्हीं 'लाभार्थी मालिकों' के बारे में जानकारी का खुलासा करना अनिवार्य है, जब 'मनी-लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट' के तहत सीमा से अधिक निवेश हो. कंपनियों और ट्रस्ट के लिए ये सीमा 10% है, जबकि पार्टनरशिप के ​लिए 15% है. ऐसे में ज्यादातर जानकारी का अक्सर खुलासा नहीं किया जाता है, क्योंकि FPIs शायद ही कभी इस सीमा को पार करते हैं. नियमों में इसी ढील का गलत फायदा उठाने की आशंका बनी रहती है.

SEBI ने ये भी आशंका जताई कि प्रेस नोट 3 को दरकिनार करने के लिए FPI रूट का इस्तेमाल किया जा रहा था. बता दें कि प्रेस नोट 3 के अनुसार, भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों की संस्थाएं केवल सरकारी अप्रूवल के माध्यम से ही भारत में निवेश कर सकती हैं.

SEBI ने कहा है कि तमाम आशंकाओं को रोकने के लिए के कैटगराइजेशन और एक्सट्रा डिस्क्लोजर के नियम लाना जरूरी था. फिलहाल SEBI ने अपने प्रस्ताव पर 20 जून तक सुझाव और टिप्पणियां मांगी हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT