ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर क्यों भाग रहे हैं रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर? IRCON 19%, RVNL में 14% की तेजी

IMEC में भारत, UAE, सऊदी अरब, यूरोपीय यूनियन (EU), फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल होंगे.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi02:06 PM IST, 11 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आज रेलवे से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी देखने के मिल रही है. IRCON इंटरनेशनल, रेल विकास निगम और IRFC के शेयरों में 10% से लेकर 18% तक की तेजी है. रेल कंपनियों के शेयरों इस जबरदस्त तेजी के पीछे G20 समिट के दौरान हुई इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) की डील है.

इस प्रोजेक्ट में भारत, UAE, सऊदी अरब, यूरोपीय यूनियन (EU), फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल होंगे. इसका मकसद मिडिल ईस्ट देशों को रेलवे से जोड़ना और उन्हें पोर्ट्स और रेलवे के जरिए भारत से जोड़ना है.

इस डील का सीधा फायदा रेलवे कंपनियों को होगा, उन्हें नए नए और लंबी अवधि के प्रोजेक्ट्स मिलने की उम्मीद है. यही वजह है कि रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

IRCON इंटरनेशनल का शेयर 19% से ज्यादा चढ़ चुका है, इसने इंट्राडे में आज 160 रुपये का हाई बनाया, इसे तेजी के चलते मार्केट कैप 14.98 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

IRCON में दोपहर करीब 1:30 बजे 15 लाख शेयरों की एक बड़ी ट्रेड भी हुई है. 159.55 रुपये के भाव पर 0.16% इक्विटी खरीदी गई है.

इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी IRCON इंटरनेशनल MRTS की मैन्युफैक्चरिंग की एक्सपर्ट है. ये रेलवे और हाई कंस्ट्रक्शन में भी काफी मजबूत दखल रखती है. ये मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश के अलावा मोजाम्बिक और इथियोपिया जैसे अफ्रीकी देशों में भी मौजूदगी रखती है. IRCON इंटरनेशनल एक सरकारी कंपनी है.

दूसरी तरफ रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी 'इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी यानी IRFC के शेयरों में भी जोरदार तेजी है. IRFC का शेयर आज इंट्राडे में 10% उछल गया, जिससे इसने 84.80 रुपये की नई ऊंचाई को हिट किया. बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में ये करीब 70% तक चढ़ चुका है. शेयरों में आई इस तेजी के चलते इसका मार्केट 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. फिलहाल इसका मार्केट कैप NSE के आंकड़ों के मुताबिक 1.11 लाख करोड़ रुपये है.

रेल विकास निगम के शेयरों में भी 14% से ज्यादा की तेजी है, इंट्राडे में इसने 191.65 रुपये की नई ऊंचाई को छुआ है, RITES के शेयरों में भी 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT