भारतीय बाजार कल भारी उठापटक के साथ हरे निशान में बंद हुए थे, आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को दिन की ऊंचाई पर बंद हुए हैं, यूरोपीय बाजारों में भी तेजी लौट आई है और एशियाई बाजारों में भी शुरुआत दमदार हुई है.
सिलिकॉन वैली बैंक का संकट संभलने की उम्मीद से गुरुवार को अमेरिकी बाजार चढ़ गए. बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर डाओ जोंस में 372 अंकों (+1.17%) की तेजी रही और ये 32,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. टेक शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डेक 283 अंक (+2.48%) उछलकर बंद हुआ. S&P500 में भी 1.76% की तेजी रही है. यूरोप में क्रेडिट सुईस को मिली सरकारी मदद से यहां के शेयर बाजारों में सेंटीमेंट सुधर है. DAX, FTSE100 और CAC40, तीनों ही बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए हैं.
एशियाई बाजारों की शुरुआत जोरदार हुई है, SGX निफ्टी 17,137 पर खुला और इसमें अभी 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है. इसके अलावा जापान का बाजार निक्केई आज 0.50% मजबूत है. चीन बाजार शंघाई भी मजबूती दिखा रहा है. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 1% तक टूटा हुआ है. कोरियाई मार्केट कॉस्पी में हल्की मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है.
कच्चा तेल में 1.5% की मजबूती आई है, फिर भी ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ही बना हुआ है. WTI क्रूड भी 68 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को कमजोर हुआ है. रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 82.74 पर बंद हुआ, बुधवार को रुपया 82.60 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरन से गुरुवारो को भारतीय ADR में तेजी देखने को मिली, ये करीब 1.5% से 2.5% तक मजबूत हुए हैं.
Tata Consultancy Services: TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है, जो कि 15 सितंबर से प्रभावी होगा. उनकी जगह पर के कृतिवासन को CEO नियुक्त किया गया है. राजेश गोपीनाथन को 2017 में कंपनी का CEO बनाया गया था.
Zee Entertainment Enterprises: कंपनी ने ऑपरेशनल क्रेडिटर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (IPRS) के साथ विवादों और दावों का निपटारा कर लिया है. इसके बाद IPRS की ओर से जी के खिलाफ दाखिल दिवालिया याचिका को NCLT ने वापस ले लिया है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि दिवालियापन को हल करने के लिए जी एंटरटेनमेंट इंडसइंड बैंक को बकाया राशि चुकाने पर सहमत हो गई है.
Infosys: कंपनी की सब्सिडियरी इंफोसिस फिनेकल ने नीदरलैंड बेस्ड फाइनेंशियल सेवाएं देने वाली ABN AMRO के लिए लिक्विडिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन लागू किया.
Dr. Reddy’s Laboratories: कंपनी ने डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में अपने कुछ नॉन-कोर ब्रांड्स को एरिस लाइफसाइंसेज को 275 करोड़ रुपये में बेचा
Samvardhana Motherson International: बोर्ड ने 110.7 करोड़ रुपये में ज्वाइंट वेंचर पार्टनर एफ होल्डिंग्स GmbH, ऑस्ट्रिया से फ्रिट्जमेयर मदरसन केबिन इंजीनियरिंग में बाकी 50% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी. कंपनी ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मदरसन इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को भी शामिल किया है, जो कि मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन, डेवलपमेंट, मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स की बिक्री वगैरह का काम देखेगी
Voltas: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी यूनिवर्सल MEP प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कर्नाटक में 1,770 करोड़ रुपये की कई पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं.
Jtekt India: सतोशी कोमेडा ने कंपनी के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो कि 31 मार्च से प्रभावी हो जाएगा.
Bajaj Finance: कंपनी ने 1 अप्रैल, 2023 से पांच साल के लिए अनूप साहा और राकेश भट्ट को एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और अरिंदम भट्टाचार्य को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया.