ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बढ़त के साथ खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत

GIFT निफ्टी में 50 अंकों के तेजी दिख रही है, फिलहाल ये 20180 के आस-पास ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:10 AM IST, 14 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हो सकती है, ग्लोबल मार्केट्स से पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को एक दायरे में कारोबार करने के बाद मिले जुले बंद हुए, एशियाई बाजारों की शुरुआत अच्छी हुई है. कच्चा तेल 10 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. जबकि सोना-चांदी फ्लैट है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों के लिए अगला ट्रिगर अगले हफ्ते आने वाली फेड की पॉलिसी है, जिसमें ज्यादातर एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फेड सितंबर की पॉलिसी में ब्याज दरों को नहीं छेड़ेगा. लेकिन उसके पहले आज PPI के आंकड़े आएंगे, यानी थोक महंगाई दर पर आज बाजार की नजर होगी, इसके पहले अमेरिका की रिटेल महंगाई दर अगस्त में सालाना आधार पर 3.7% आई है, जो कि अनुमानों से ज्यादा है, जुलाई में रिटेल महंगाई 3.2% थी, लगातार दूसरी बार महंगाई में ये बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि कोर रिटेल महंगाई दर 4.7% से गिरकर 4.3% रही है.

डाओ जोंस बुधवार को 70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि इसमें 250 अंकों की छोटी सी रेंज में ट्रेड हुआ. नैस्डेक में 40 अंकों की बढ़त रही, जबकि S&P500 करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ है. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को बैंकिंग शेयरों पर ज्यादा दबाव दिखा, खासतौर पर छोटे बैंकों पर ये प्रेशर देखने को मिला. टेक शेयरों में एप्पल 1% से ज्यादा टूटा है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट में 1.3% की तेजी रही.

एशियाई बाजारों में तेजी

GIFT निफ्टी में 50 अंकों के तेजी दिख रही है, फिलहाल ये 20180 के आस-पास ही ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 350 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में काफी उठा-पटक दिख रही है, इसमें भी चौथाई परसेंट की गिरावट है, कोरिया का बाजार कोस्पी करीब 1% की तेजी दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 10 महीने की ऊंचाई पर है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड में भी तेजी है, फिलहाल ये 88.90 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ही है सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, सोने का दिसंबर वायदा 1930 डॉलर प्रति आउंस के करीब है, चांदी भी 23 डॉलर प्रति आउंस पर सपाट है.

खबरों में शेयर

  • Adani Enterprises: अदाणी विंड के 5.2 मेगावाट पवन टर्बाइन जेनरेटर, जो भारत का सबसे बड़ा टर्बाइन है, इसको विंडगार्ड GmbH से टाइप सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है. ये सर्टिफिकेशन अदाणी विंड को ग्लोबल मार्केट्स के लिए सीरीज प्रोडक्शन शुरू करने में सक्षम बनाएगा.

  • Wipro: विप्रो ने जर्मनी के डसेलडोर्फ में एक साइबर डिफेंस सेंटर लॉन्च किया है, जो IOT सॉल्यूशंस के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो का इस्तेमाल करेगी.

  • Bank of India: बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये की रकम के बेसल III-कंप्लायंट टियर II बॉन्ड जारी का ऐलान किया है. इसका बेस साइज 1,000 करोड़ रुपये है और ग्रीन शू ऑप्शन 1,000 करोड़ रुपये है. इसे कुल 3,770 करोड़ रुपये की बोली मिली और बेस इश्यू साइज के मुकाबले इश्यू को 3.77 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया.

  • Bombay Dyeing: वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने कर्ज चुकाने और भविष्य की परियोजनाओं की फंडिंग के लिए मुंबई के वर्ली में 22 एकड़ जमीन गोइसू रियल्टी को 5,200 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई है. इसे शेयरधारकों की मंजूरी पर दो चरणों में पूरा किया जाएगा. गोइसू रियल्टी जापान स्थित डेवलपर सुमितोमो रियल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी है.

  • IRCTC: कंपनी ने अपने बस बुकिंग पोर्टल के जरिए MSRTC की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं को सक्षम करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT