भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से आज अच्छे संकेत हैं. पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बेहतर हुई है.
अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस सोमवार को पांच दिनों की गिरावट के बाद पॉजिटिव बंद हुआ है, हालांकि ये बढ़त सिर्फ 48 अंकों की रही है. नैस्डेक भी 80 अंक ऊपर बंद हुआ है, S&P500 में भी 12 अंकों की मामूली बढ़त थी. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स में फिलहाल सुस्ती दिख रही है. डाओ फ्यूचर्स 65 अंक गिरकर 33,333 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नैस्डेक फ्यूचर्स 11 अंक गिरकर 13,456 पर है.
एशियाई बाजारों की बात करें, तो SGX निफ्टी में तेजी आज भी जारी है, आज 50 अंकों की तेजी के साथ ये 18,454 पर खुला है और इसी लेवल पर टिका हुआ है. जापान के बाजारों में भी आज लगातार दूसरे दिन तेजी है, निक्केई 200 अंकों की जोरदार तेजी के साथ कामकाज कर रहा है. चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 125 अंकों से ज्यादा की तेजी है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी आज सवा परसेंट की मजबूती के साथ खुला है.
US डॉलर इंडेक्स 102.4
US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.50%
US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 3.99%
डाओ फ्यूचर्स 65 अंक गिरकर 33,333 पर
नैस्डेक फ्यूचर्स 11 अंक गिरकर 13,456 पर
ब्रेंट क्रूड 0.60% ऊपर $75.69 प्रति बैरल पर
नायमैक्स क्रूड 0.60% ऊपर $71.53 प्रति बैरल पर
सोना 0.05% नीचे $2,021.55 डॉलर/आउंस
चांदी 0.26% नीचे $24.22 डॉलर/आउंस
बिटकॉइन 0.72% नीचे $27,158.79 पर
कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 1.7% की जोरदार तेजी रही, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.60% ऊपर $75.69 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, नायमैक्स क्रूड भी 0.60% ऊपर $71.53 प्रति बैरल पर है. मेटल्स में सुस्ती है, सोना 0.05% नीचे $2,021.55 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रहा और चांदी 0.26% नीचे $24.22 डॉलर/आउंस पर है.
Bharti Airtel
LIC Housing Finance
Max Healthcare Institute
Bank of Baroda
Indian Oil Corporation
Jindal Steel & Power
JK Paper
Paras Defence And Space Technologies
Ultratech Cement: अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ने राजस्थान के नीम का थाना में 0.8 मिलियन टन की सालाना क्षमता वाली एक ब्राउनफील्ड सीमेंट सुविधा शुरू की है. कंपनी की कुल ग्रे सीमेंट निर्माण क्षमता अब 129.95 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है.
Wipro: कंपनी अपने क्लाउड कंप्यूटिंग फ्रेमवर्क को गूगल क्लाउड के रैपिड माइग्रेशन प्रोग्राम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड टूलिंग के साथ इंटीग्रेट करेगी, ताकि अपने क्लाइंट्स के बीच क्लाउड एडॉप्शन में तेजी लाई जा सके.
HCL Technologies: कंपनी ने SAP के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है, SAP SuccessFactors Human Experience Management Suite का ग्राहक और ग्लोबल स्ट्रैटिजिक सर्विस पार्टनर बन गया है.
NIIT: कंपनी ने RPS कंसल्टिंग में बाकी 10% हिस्सेदारी 15 करोड़ रुपये में खरीदी है. और अब परफॉर्मेंस बेस्ड अर्नआउट जो कि 3.71 करोड़ है अगले दो वर्षों में देना है. NIIT की अब RPS कंसल्टिंग में 100% हिस्सेदारी है.
Punjab & Sind Bank: बैंक अपनी MCLR में 5-10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करेगा. ये बढ़ोतरी ओवरनाइट, एक महीना और 6 महीना की अवधियों के लिए होंगी. तीन महीने और एक साल की अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
HDFC Bank/HDFC: बाजार रेगुलेटर SEBI ने दो कंपनियों के विलय के परिणामस्वरूप HDFC कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC की सब्सिडियरी कंपनी और एक सह-निवेश पोर्टफोलियो प्रबंधक के नियंत्रण में बदलाव को मंजूरी दे दी है.