ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए शिखर पर निफ्टी, पहली बार पार किया 20,000 का स्तर

इस रैली की सबसे खास बात रही कि घरेलू और विदेशी निवेश जमकर आया.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi04:20 PM IST, 11 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजार आज एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए. NSE निफ्टी 50 ने पहली बार 20,000 का स्तर पार कर लिया. लगातार 7 सेशन से मजबूती के साथ बंद हो रहे निफ्टी ने आज 20,008.15 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

इसके पहले 20 जुलाई को भी एक मौका आया था जब निफ्टी 20,000 से महज 8 अंक दूर रह गया था, तब निफ्टी ने 19,991.85 का उच्चतम स्तर बनाया था.

1000 की दूरी 52 सेशन में पूरी

20,000 की इस नई ऊंचाई को छूने में निफ्टी को 52 ट्रेडिंग सेशन लगे. 28 जून, 2023 को निफ्टी ने 19,000 का स्तर छुआ था, तब से 1000 पॉइंट्स की इस दूरी को तय करने में निफ्टी को 52 ट्रेडिंग सेशन का वक्त लग गया.

इसी साल 2023 में ही निफ्टी ने 20 मार्च को 16,988.40 का लो भी बनाया था, उसके बाद से ये 3000 से भी ज्यादा अंक रिकवर हो चुका है.

इस रैली की सबसे खास बात रही कि घरेलू और विदेशी निवेश जमकर आया. NSDL के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने शेयर बाजार में 30 जून, 2020 और 31 अगस्त 2023 के दौरान 31.50 बिलियन डॉलर की कुल खरीदारी की थी. अगर इसको इस परिप्रेक्ष्य में देखें तो तो चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल, 2023 से 31 अगस्त तक लगभग 18.24 बिलियन डॉलर का FPI शुद्ध निवेश आया है.

5000 से 20,000 का सफर

पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो, साल 2007 में निफ्टी ने 5000 के स्तर को पार किया था, लेकिन ये तेजी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी रह सकी, मंदी आई तो ये अपने स्तरों से 50% से ज्यादा टूट गया. इसके बाद निफ्टी को 10,000 का आंकड़ा छूने में 9 साल लग गए लेकिन जुलाई 2017 में बाजार फिर मजबूती से खड़ा हो गया.

निफ्टी ने 2021 में ही 15000 की ऊंचाई को पार किया, इसी साल, इंडेक्स ने लगातार रिकॉर्ड तोड़े और 18000 के नए हाई पर पहुंच गया. और जून 2023 में 19000 के आंकड़े के पार करने के बाद, फिर से नया शिखर हासिल कर लिया.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT