भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बेहद खराब है. अमेरिका में दो बैंकों के दिवालिया होने से यहां के बाजारों पर इसका असर दिखा, एशियाई बाजारों ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है.
अमेरिका में दो दिनों में दो बैंक ठप पड़ गए, पहले SVB और उसके बाद सिग्नेचर बैंक (Signature Bank), इस घटना ने अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया के लिए संकट खड़ा कर दिया है. अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस चार महीनों में पहली बार 32,000 के नीचे बंद हुआ है, शुक्रवार को 345 अंक (-1.07%) टूटकर बंद हुआ, नैस्डेक में भी करीब 200 अंकों (-1.76%) की गिरावट रही, S&P500 भी 1.45% फिसलकर बंद हुआ. शुक्रवार को यूरोपीय बाजार भी सवा परसेंट से ज्यादा टूटे.
एशियाई बाजारों में आज शुरुआत मिली-जुली हुई है, SGX निफ्टी 17,342 के लेवल पर खुला है, फिलहाल ये गिरावट थोड़ी कम हुई है और ये 17400 के ऊपर आया है. जापान का बाजार निक्केई 400 अंकों से ज्यादा यानी करीब 1.50% टूटा है, चीन का बाजार शंघाई 0.5% मजबूत है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी बिल्कुल फ्लैट है.
कच्चा तेल हल्की मजबूती दिखा रहा है, ब्रेंट क्रूड करीब 83 डॉलर पर कामकाज कर रहा है, WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट बंद हुआ है. रुपया 82.12 पर खुला था, लेकिन अंत में 82.06 पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान रुपये ने 81.99 का ऊंचा स्तर और 82.14 का निचला स्तर छुआ.
इनके अलावा आज किन शेयरों पर आपको नजर रखनी चाहिए, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है
Hindustan Aeronautics: रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए कंपनी से 667 करोड़ रुपए में 6 डोर्नियर-228 विमान खरीदेगा
ICICI Bank/ ICICI Lombard General Insurance Company: RBI ने ICICI बैंक को ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को जरूरी 30% तक कम करने के लिए 9 सितंबर, 2024 तक का समय दिया.
Lupin: U.S. FDA ने 6 से 10 मार्च, 2023 तक विशाखापत्तनम, भारत में अपने API निर्माण निरीक्षण का प्री-अप्रूवल और GMP निरीक्षण बिना किसी ऑब्जर्वेशन के पूरा किया.
Ujjivan Financial Services: कंपनी ने 10 रुपये के प्रति शेयर पर 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2023 है.
Godrej Industries: बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये के 1 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी.