ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MSCI May Review: कौन से भारतीय शेयर हुए शामिल, कौन हुए बाहर, देखिए पूरी लिस्ट

जिन शेयरों को इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स से हटा दिया गया है उसमें अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd.) शामिल हैं,
BQP HindiBQ डेस्क
09:46 AM IST, 12 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने मई रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत के तीन शेयरों को जोड़ा है.

इसमें डिफेंस मैन्युफैक्चरर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare Institute Ltd) और ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) शामिल हैं, जिन्हें इंडेक्स में बदलावों के तहत जोड़ा गया था. मैक्स हेल्थकेयर को स्मॉल-कैप से मिड-कैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है, ये बदलाव 31 मई के आखिर से लागू हो जाएंगे

MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और सोना BLW प्रेसिजन को भी जोड़ा गया.

जिन्हें इंडेक्स में जोड़ा गया है, उसमें ग्लैंड फार्मा MSCI डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स में टॉप पर रहा.

MSCI इंडेक्स से बाहर हुए

जिन शेयरों को इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स से हटा दिया गया है उसमें अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd.) शामिल हैं, इन दोनों कंपनियों और इंडस टावर (Indus Towers) को MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स से भी बाहर कर दिया गया है.

MSCI इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप इंडेक्स से जिन शेयरों को हटाया गया उनमें टॉप पर जो शेयर रहे, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड और मैक्स हेल्थकेयर (जिसे मिड-कैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है) थे.

इसके अलावा एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) को MSCI डोमेस्टिक स्मॉल कैप इंडेक्स से हटा दिया गया.

हालांकि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स में भारत का वेटेज मई में बदलावों के बाद 13.1% पर ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. MSCI ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि तिमाही बदलाव के बाद देश का एकतरफा इंडेक्स टर्नओवर 3.53% है.

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स (India Domestic Index)

MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में मई बदलावों के तहत दो शेयर जोड़े गए हैं और तीन को बाहर किया गया है. MSCI ने कहा कि ओवरऑल वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 19 पर है. घरेलू इन्क्लूजन फैक्टर्स में 29 अपडेट और शेयरों की संख्या में 55 अपडेट होंगे.

जोड़ने के साथ घरेलू इंडेक्स में इनका वेटेज भी सबसे ज्यादा बढ़ा गया है, जिसमें - लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, NTPC, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और इंटरग्लोब एविएशन शामिल हैं.

अडानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस और इंडस टावर्स को बाहर करने के अलावा ITC, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस टावर्स, JSW स्टील, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और श्री सीमेंट शेयरों का वेटेज सबसे ज्यादा घटाया गया है.

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में सबसे बड़ा वेटेज बना हुआ है. इसके बाद इंडेक्स वेट की सूची में HDFC बैंक, ICICI बैंक, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और ITC शामिल हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT