ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HDFC-HDFC Merger: MSCI ने वेटेज घटाया, $200 मिलियन का दिख सकता है आउटफ्लो

MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के लार्ज-कैप सेगमेंट में 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर को लागू करने के बाद 0.37 के बाहरी फैक्टर के साथ HDFC बैंक को जोड़ना चाहता है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi10:30 AM IST, 05 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd.) के साथ अपने विलय के बाद MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के लार्ज-कैप सेगमेंट में HDFC बैंक लिमिटेड को जोड़ने के लिए सहमत हो गया है.

MSCI ने एक बयान में कहा कि 'HDFC बैंक के अनुमानित 'पोस्ट-इवेंट फॉरेन रूम' के आधार पर और रिवर्स टर्नओवर के रिस्क को कम करने के लिए, MSCI कॉरपोरेट इवेंट्स मेथडोलॉजी (सेक्शन 1) के मुताबिक, MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के लार्ज-कैप सेगमेंट में 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर को लागू करने के बाद 0.37 के बाहरी फैक्टर के साथ HDFC बैंक को जोड़ना चाहता है.'

दरअसल, पहले विलय हुई कंपनी के वेट को निकालने के लिए एडजस्टमेंट फैक्टर 1x था, लेकिन अब MSCI का कहना है कि ये 0.5x होगा. मतलब ये कि पहले की व्यवस्था रहती तो मर्ज एंटिटी में 3 बिलियन डॉलर का इनफ्लो आता, लेकिन अब चूंकि MSCI ने कैलकुलेशन ही बदल दी है, जिसके वजह से $150-200 मिलियन का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के नोट के मुताबिक, इस नए बदलाव से कोई क्रमिक इनफ्लो नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन $200 मिलियन तक का मामूली आउटफ्लो देखने को मिलेगा.

MSCI इंडिया में 12% के वेट के साथ HDFC बैंक को जोड़ने से 3 बिलियन डॉलर का इनफ्लो होता. हालांकि 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर को लागू करने का मतलब होगा कि HDFC बैंक को इंडेक्स में HDFC (6.7%) के समान वेट के साथ जोड़ा जाएगा.
IIFL Alternative Research

नतीजतन, MSCI HDFC को आखिरी कारोबारी दिन के अंत में MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से हटा देगा. इस समय HDFC लिमिटेड का MXEF इंडेक्स 0.93% और MXIN इंडेक्स में 6.74% हिस्सा है.मैक्वेरी रिसर्च की कैलकुलेशन के मुताबिक विलय की गई इकाई दो सूचकांकों में 0.90% और 6.47% हिस्सा ले सकती है. इंडेक्स प्रोवाइड MSCI ने कहा कि ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद शेड्यूल्ड इंडेक्स रिव्यू में HDFC बैंक के एडजस्टमेंट फैक्टर की और समीक्षा करने योजना है.

पिछले अप्रैल में, HDFC और HDFC बैंक विलय पर सहमत हुए, जिसमें HDFC के शेयरधारकों को प्रत्येक 25 शेयरों के लिए 42 नए HDFC बैंक शेयर मिलेंगे.

इस खबर का दोनों शेयरों पर निगेटिव असर हुआ है, HDFC Bank और HDFC Limited दोनों ही शेयर 4.5% से ज्यादा टूट चुके हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT