ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हल्की सुस्ती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत

SGX निफ्टी में 50 अंकों की सुस्ती के साथ 20180 के आस-पास कारोबार हो रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज बंद है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:17 AM IST, 18 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आज भारतीय बाजारों की शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हो सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों ने शुक्रवार को पिछले पूरे हफ्ते की बढ़त को गंवा दिया. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, बाकी एशियाई बाजारों में मिक्स्ड कारोबार हो रहा है.

अमेरिकी बाजारों के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर

अमेरिकी बाजारों के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कई सारे आर्थिक आंकड़े और नीतिगत फैसले होंगे. कल से दो दिनों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होगी, इसी हफ्ते बैंक ऑफ इंग्लैंड, बैंक ऑफ जापान भी ब्याज दरों पर फैसला करेंगे. शुक्रवार को कमजोर कंज्यूमर डिमांड की वजह से अमेरिकी चिपमेकर्स पर काफी दबाव देखन को मिला. चिप इ्क्विमेंट बनाने वाली कंपनी अप्लाईड मैटेरियल्स, लैम रिसर्च और KLA कॉर्प सभी 4% से ज्यादा टूटे. Nvidia का शेयर 3.7% और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज 4.8% गिरा.

शुक्रवार को गिरे अमेरिकी बाजार

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी बाजारों पर दबाव बना है, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4% तक पहुंच गई है. कंज्यूमर सेंटीमेंट खराब होने का असर भी बाजार पर दिखा है. जिसकी वजह से शुक्रवार को डाओ जोंस में 289 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली, नैस्डेक 218 अंक या 1.56% टूटकर बंद हुआ. S&P500 में 1.22% की बड़ी गिरावट रही. हालांकि पिछला पूरा हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छा गुजरा, लेकिन शुक्रवार को आई गिरावट ने हफ्ते की पूरी बढ़त साफ कर दी, और एक बार फिर अमेरिकी बाजार वीकली आधार पर निगेटिव बंद हुए.

एशियाई बाजारों में सुस्ती

SGX निफ्टी में 50 अंकों की सुस्ती के साथ 20180 के आस-पास कारोबार हो रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहा है, हॉन्क कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 220 अंकों गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है और कोरिया का बाजार कोस्पी करीब पौना परसेंट गिरा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 10 महीने की ऊंचाई पर है, हालांकि 94 डॉलर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड 94.30 डॉलर प्रति बैरल पर है. WTI क्रूड 90.45 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है, सोने और चांदी की कीमतों में कोई हलचल नहीं है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दिसंबर वायदा 1948 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी 23.40 डॉसर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Indian Oil Corp: कंपनी के बोर्ड ने जे वी हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन में 903.52 रुपये के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी, जिसका इस्तेमाल गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में फर्टिलाइजर प्लांट लगाने में किया जाएगा.

  • Bharat Electronics: कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले. 2,119 करोड़ रुपये का ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से कई उपकरणों की सप्लाई और 886 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर के लिए है.

  • Tata Steel: कंपनी और UK सरकार संयुक्त रूप से UK स्टील इंडस्ट्री में दशकों के सबसे बड़े निवेश के प्रस्ताव पर सहमत हैं.

  • Responsive Industries: कंपनी ने RVNL ऋषिकेश-करम प्रयाग रेलवे परियोजना के लिए दिए गए ऑर्डर की पुष्टि की है.

  • Tata Elxsi: कंपनी ने pay-TV ऑपरेटरों के लिए एड्रेसेबल विज्ञापन को बदलने के लिए INVIDI Technologies के साथ साझेदारी की है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT