Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, निफ्टी आज भी 17,000 के नीचे बंद

निफ्टी में मामूली मजबूती आई लेकिन यह 17,000 के लेवल को पार नहीं कर सका. वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 0.08% या 13 अंक की मजबूती के साथ 16,985 पर बंद हुआ.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
Last Updated On  16 March 2023, 4:30 PMPublished On   16 March 2023, 4:30 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

ग्लोबल मार्केट की चिंताओं और वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. अंत में लगातार पांच दिनों से चली आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.

सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब करीब 476 अंक सुधरकर 79 अंकों की तेजी के साथ 57,634 पर बंद हुआ. सेंंसेक्स में आज 700 अंकों से ज्यादा की रेंज में कारोबार देखने को मिला. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी में भी मामूली मजबूती आई लेकिन लगातार दूसरे दिन ये 17,000 के लेवल को पार नहीं कर सका. वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी करीब करीब फ्लैट होकर 16,985 पर बंद हुआ. निफ्टी की शुरुआत हालांकि 17,000 के नीचे ही हुई थी, लेकिन इंट्राडे में इसने 17,000 का लेवल पार किया था. इंट्राडे में ही निफ्टी ने 16,850 का इंट्राडे लो भी बनाया.

TOP GAINERS

  • BPCL (+6.24%)

  • नेस्ले इंडिया (+2.54%)

  • HUL (+2.21%)

  • टाइटन (+2.14%)

  • बजाज-ऑटो (+1.88%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को (-5.22%)

  • टाटा स्टील (-3.31%)

  • JSW स्टील (-2.54%)

  • इंडसइंड बैंक (-2.54%)

  • भारती एयरटेल (-1.41%)

ज्यादातर सेक्टर में रही खरीदारी

हालांकि आज अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. मीडिया ने 4.16% की बड़ी छलांग लगाई. वहीं, FMCG भी 1.14% मजबूत हुआ. रियल्टी में 1.11% की खरीदारी रही. लेकिन मेटल ने निराश किया. जोरदार पिटाई के बाद मेटल 2.58% टूटकर बंद हुआ.

स्मॉलकैप और मिडकैप का हाल

निफ्टी मिडकैप 0.52% चढ़कर बंद हुआ और इसके 35 शेयरों में खरीदारी रही. स्मॉलकैप में 0.38% की गिरावट रही और इसके 30 शेयरों में बिकवाली रही.

अदाणी ग्रुप के शेयरों का हाल?

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. 6 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. अदाणी ग्रीन 5% की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं टोटल गैस में 3.42% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार?

वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूती का असर ओवरऑल बाजार पर नहीं दिखा. 1,388 (38.13%) हरे निशान पर बंद हुए. लेकिन, 2,138 (58.74%) शेयरों में बिकवाली ही हावी रही. 114 शेयरों (3.13%) शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें