ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा, निफ्टी 19,800 के पार; मीडिया, रियल्टी ने किया लीड

निफ्टी के कई इंडेक्स ऑल टाइम हाई और 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंचे.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
BQP Hindi04:27 PM IST, 08 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुए. वीकली आधार पर देखें तो लगातार दूसरा हफ्ता है जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इस हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 2% की शानदार बढ़त हासिल हुई.

आज के कारोबारमें इंट्राडे में 27 जुलाई, 2023 से करीब 6 हफ्ते बाद निफ्टी ने 19800 का स्तर और सेंसेक्स ने 66,700 का स्तर पार किया. आज सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की.

ये तेजी कारोबार बंद होने तक जारी रही. RBI ने 10% के इंक्रिमेंटल कैश रिजर्व रेशियो (ICRR) को क्रमबद्ध तरीके से वापस लेने का फैसला किया. इस खबर से बैंकिंग शेयरों में तेजी बढ़ी. साथ ही रियल्टी ने बाजार को और ऊंचाई दी. सेंसेक्स 66,700 और निफ्टी 19,800 के लेवल का पार कर सके.

आज कारोबार के दौरान कई महत्वपूर्ण लेवल बने

  • निफ्टी मिडकैप 41,011.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

  • निफ्टी स्मॉलकैप100 12,843.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

  • निफ्टी ऑटो इंडेक्स 16,130.45 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

  • निफ्टी नेक्स्ट50 भी 46,207.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

  • निफ्टी200 ने 10,645.75 का नया ऑल टाइम हाई बनाया

  • निफ्टी500 ने 17,519.60 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

  • निफ्टी रियल्टी 593.10 स्तर के साथ 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.

  • निफ्टी मीडिया भी 2,465.95 पर 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 66,600 के करीब बंद

सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ 66,381 पर खुला. पहले हाफ में उतार-चढ़ाव से ये 66,299 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि दूसरे हाफ में मजबूती रही. ICRR की खबर से 66,767 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.5% या 333 अंक चढ़कर 66,599 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,850 के पार पहुंचा

निफ्टी 19,775 पर खुला. बाजार में उतार-चढ़ाव से ये 19,727 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि दूसरे हाफ में खरीदारी के चलते ये 19,867 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.47% या 93 अंक चढ़कर 19,820 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+2.96%)

  • NTPC (+2.63%)

  • BPCL (+2.07%)

  • टाटा मोटर्स (+2.01%)

  • L&T (+1.94%)

TOP LOSERS

  • आयशर मोटर्स (0.93%)

  • UPL (-0.9%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (-0.87%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.76%)

  • ITC (-0.73%)

बैंक, रियल्टी ने किया लीड

बैंक निफ्टी 0.62% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 0.56% और PSU बैंक में 0.32% की तेजी रही. रियल्टी में 2.12% की बढ़त रही. तेल सेक्टर में 1.12% की मजबूती रही. मीडिया 0.97% लुढ़का. वहीं, फार्मा में भी 0.36% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड हाई पर

निफ्टी मिडकैप100 41,011.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 12,843.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

मिडकैप 0.95% चढ़ा और इसके 58 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.61% चढ़ा और इसके 56 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,059 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,635 शेयरों में गिरावट रही. 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

सभी सेक्टरों में रही तेजी

इस कारोबारी हफ्ते सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 5.16% चढ़ा. FMCG सबसे कम 1.05% मजबूत हुआ.

लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा बाजार

शेयर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते हरे निशान पर बंद हुआ. लगातार 5 हफ्ते की गिरावट के बाद बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी दिखी. जहां बीते हफ्ते निफ्टी 0.88% चढ़ा था वहीं इस हफ्ते निफ्टी में 1.98% की तेजी रही.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT