हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 0.47% या 320 अंक चढ़कर 67,839 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.44% या 89 अंक चढ़कर 20,192 पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स ने 67,927.23 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. वहीं निफ्टी भी 20,222.45 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.
पूरे दिन बाजार में मजबूती रही, जिसमें बैंक, ऑटो और फार्मा सेक्टर का योगदान रहा. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की.
रेस्टोरेंट ब्रैंड्स में बड़ी ट्रेड से शेयर 14% तक उछला. इस बीच RR काबेल, यात्रा ऑनलाइन, जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज और साम्ही होटल्स IPO में सब्सक्रिप्शन नजर आया.
सेंसेक्स मजबूती के साथ 67,660 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच ये 67,614 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि बाजार में बढ़ोतरी से ये 67,927 के नए ऑल टाइम हाई तक पहुंचा. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.
निफ्टी 20,156 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच ये 20,130 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि कारोबार में तेजी के चलते ये 20,222.45 के ऑल टाइम हाई तक आया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.44% या 89 अंक चढ़कर 20,192 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
बजाज ऑटो (+5.9%)
भारती एयरटेल (+2.32%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.24%)
हीरो मोटोकॉर्प (+2.22%)
ग्रासिम (+2.14%)
TOP LOSERS
BPCL (-1.81%)
एशियन पेंट्स (-1.35%)
HUL (-1.24%)
टाटा कंज्यूमर (-0.98%)
ब्रिटानिया (-0.91%)
बैंक निफ्टी 0.5% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 0.64% और PSU बैंक सेक्टर में 0.53% की तेजी रही. ऑटो 1.58% चढ़ा. IT भी 0.94% उछला. FMCG 0.48% टूटा. रियल्टी में 0.39% की गिरावट रही.
मिडकैप 0.28% चढ़ा और इसके 53 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.41% उछला और इसके 54 शेयरों में खरीदारी रही.
BSE सेंसेक्स में 1,930 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,697 शेयरों में बिकवाली रही. 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इस हफ्ते में IT सेक्टर 2.9% मजबूत हुआ. साथ ही इस हफ्ते में बैंक निफ्टी में 2.38% की मजबूती रही. निफ्टी मीडिया 3.63% टूटा.
निफ्टी लगातार तीसरे हफ्ते मजबूत हुआ. 0.88%, 1.98% के बाद इस हफ्ते निफ्टी में 1.88% की मजबूती रही.