ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 65,800 के पार बंद, FMCG, ऑयल शेयरों ने भरी जान

निफ्टी बैंक की एक्सपायरी अब बुधवार को होगी, आज इसकी पहली एक्सपायरी थी. मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
BQP Hindi04:23 PM IST, 06 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजारों में तेजी आज भी जारी है. हालांकि बाजार ने बीच में गोता जरूर लगाया, लेकिन क्लोजिंग के करीब आते ही जोरदार रिकवरी भी देखने को मिली. निफ्टी निचले स्तरों से 120 अंक सुधरकर होकर 19600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

सेंसेक्स में भी निचले स्तरों से करीब 400 अंकों की रिकवरी रही. सेंसेक्स 65800 के ऊपर बंद हुआ. ये दोनों ही इंडेक्स के लिए 9 अगस्त 2023 के बाद, चार हफ्तों में सबसे ऊंचा स्तर है.

आज से बुधवार को निफ्टी की एक्सपायरी

निफ्टी बैंक की एक्सपायरी अब बुधवार को होगी, आज इसकी पहली एक्सपायरी थी. निफ्टी बैंक 44207 तक टूटने के बाद, अंत में शानदार रिकवरी दिखाते हुए 44409 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में मेटल, बैंक और IT समेत अधिकतर सेक्टर पर दबाव दिखा, वहीं ब्रेंट क्रूड 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा तो ऑयल सेक्टर में तेजी रही. FMCG सेक्टर ने आखिरी आधे घंटे में बाजार खींच दिया. आज मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे. वहीं, शुगर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, रिटेल निवेशकों के लिए जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स IPO खुला.

अदाणी टोटल गैस 2% ऊपर

अदाणी टोटल गैस को PPP मॉडल पर प्रतिदिन 500 टन बायो-CNG प्लांट के लिए AMC का ऑर्डर मिला, इसके तहत 20 वर्षों की रियायती अवधि के लिए अहमदाबाद में प्लांट लगाया जाएगा. इस ऑर्डर की वजह से अदाणी टोटल गैस के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स 65,800 के पार बंद

सेंसेक्स 65,744 पर खुला और पहले हाफ में बाजार में दबाव के चलते ये 65,488 के इंट्राडे लो तक आया. दूसरे हाफ में शानदार रिकवरी दिखी और सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 400 अंकों रिकवरी देखने को मिली. कारोबार बंद होने पर ये 0.15% या 100 अंक चढ़कर 65,881 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,600 के पार बंद

निफ्टी 19,581 पर खुला. बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव दबाव के चलते ये 19,500 के लेवल से टूटकर 19,492 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. आखिरी आधे घंटे में रिकवरी से ये 19,600 के लेवल के पार 19,617 के इंट्राडे हाई तक आया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.18% या 36 अंक चढ़कर 19,611 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा कंज्यूमर (+3.85%)

  • डिवीज लैब (+1.8%)

  • भारती एयरटेल (+1.66%)

  • सिप्ला (+1.44%)

  • HDFC बैंक (+1.31%)

TOP LOSERS

  • एक्सिस बैंक (-1.67%)

  • हिंडाल्को (-1.64%)

  • टाटा स्टील (-1.59%)

  • NTPC (-1.15%)

  • ICICI बैंक (-1.13%)

FMCG, तेल, फार्मा चढ़े

बैंक निफ्टी 0.28% टूटा. वहीं, PSU बैंक सेक्टर 1% और प्राइवेट हैंक 0.43% टूटा. मेटल में 0.79% की गिरावट रही. इसके साथ ही, IT सेक्टर 0.16% टूटकर बंद हुआ. तेल सेक्टर 0.77% चढ़ा. फार्मा में 0.9% की तेजी रही. FMCG 1% मजबूत हुआ.

मिडकैप100, स्मॉलकैप100 का रिकॉर्ड हाई

बुधवार को निफ्टी स्मॉलकैप100 12,721.45 और निफ्टी मिडकैप100 40,377.3 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

स्मॉलकैप 0.15% चढ़कर बंद हुआ और इसके 42 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, मिडकैप 0.08% चढ़ा और इसके 54 शेयरों में बिकवाली रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,956 शेयरों में खरीदारी और 1,689 में बिकवाली रही. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT