आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार की तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. मेटल में आई मामूली तेजी को छोड़ दें तो सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सबसे ज्यादा गिरावट IT, ऑटो और FCMG शेयरों में देखने को मिली. सेंसेक्स आज हल्की बढ़त के साथ 60,000 के ऊपर खुला, लेकिन बाजार में गिरावट बढ़ती गई, अंत में सेंसेक्स 542 अंक टूटकर 59,806 पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स के 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.
निफ्टी आज 17770 के ऊपर खुला, और यही उसका इंट्रा डे हाई भी था, लेकिन इस पर ज्यादा देर तक टिका नहीं रह सका. इंट्र्राडे में ये 17573 तक फिसला. अंत में 164 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर के करीब 17,589 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आज बैंक, ऑटो, FMCG, IT, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी बैंक करीब 1% टूटकर 17590 के करीब बंद हुआ. ऑटो इंडेक्स करीब 2% टूटा. अदाणी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा और SBI लाइफ की गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया.
TOP GAINERS
टाटा स्टील (+1.6%)
L&T (+1.03%)
अपोलो हॉस्पिटल (0.96%)
भारती एयरटेल (+0.89%)
एक्सिस बैंक (+0.8%)
TOP LOSERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (-4.24%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.24%)
SBI लाइफ (-2.88%)
रिलायंस (-2.4%)
अदाणी पोर्ट्स (-2.08%)
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज बिकवाली की भेंट चढ़ गए. दोनों में ही करीब आधा परसेंट की कमजोरी रही.
बीते कुछ सेशन से तेजी दिखा रहे अदाणी ग्रुप के कुछ शेयरों में आज हल्की बिकवाली रही. ग्रुप के 10 में 6 शेयरों में खरीदारी रही, जबकि 4 बिकवाली के साथ बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज में 4.24% की सबसे ज्यादा गिरावट रही.
सेंसेक्स और निफ्टी जिस तरह टूटे, उसका असर ओवरऑल बाजार पर नहीं दिखता. BSE सेंसेक्स में 1,502 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 1,987 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
गुरुवार को FIIs ने 562 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 42 करोड़ रुपये की खरीदारी की.