सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की घबराहट से दुनिया भर के बाजार अब भी उबर नहीं पाए हैं. ये डर भारतीय बाजारों पर भी हावी रहा. करीब करीब सभी सेक्टर्स में आज भी बिकवाली देखने को मिली. लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. PSU बैंक, मेटल, ऑटो शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली.
सेंसेक्स में आज भारी उतार चढ़ाव के साथ 750 अंकों की एक बड़ी सी रेंज के बीच कारोबार हुआ. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 590 अंक गिरकर 338 अंकों की कमजोरी के साथ 57,900 पर बंद हुआ. 9 मार्च से शुरू हुई गिरावट अबतक जारी है, सेंसेक्स करीब 2500 अंक टूट चुका है.
निफ्टी ने आज इंट्रा डे में 17,000 के नीचे भी फिसल गया, हालांकि अंत में क्लोजिंग 17,000 के ऊपर ही हुई. निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 17043 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 38 में बिकवाली रही. निफ्टी बैंक भी 153 अंकों की कमजोरी के साथ 39411 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
BPCL (+1.12%)
टाइटन (+1.01%)
भारती एयरटेल (+0.85%)
L&T (+0.49%)
SBI लाइफ (+0.43%)
TOP LOSERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (-7.27%)
अदाणी पोर्ट्स (-3.92%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.74%)
TCS (-2.04%)
HDFC लाइफ (-1.75%)
बैंकिंग के अलावा आज सबसे ज्यादा पिटाई IT शेयरों की हुई, इंडेक्स 1.65% टूटकर बंद हुआ. रियल्टी, मेटल में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी रही. PSU बैंक में 1.9% की गिरावट रही.
निफ्टी मिडकैप 0.38% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिसमें 28 शेयरों में गिरावट रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.79% टूटा और 35 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
मंगलवार को अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट रही. अदाणी एंटरप्राइजेज 7.27% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ.
मंगलवार का दिन भी शेयर बाजार के लिए बिकवाली भरा रहा. BSE सेंसेक्स में 1180 (32.51%) शेयरों में खरीदारी रही. इसके साथ 2,346 (64.63%) शेयरों में बिकवाली रही. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मंगलवार को FII ने 3,087 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 2,122 करोड़ रुपये की खरीदारी की.