Market Closing: अमेरिका के बैंकिंग संकट से भारतीय बाजार धड़ाम, 5 महीने के निचले स्तर पर निफ्टी

निफ्टी में गिरावट इतनी बढ़ी की निफ्टी VIX 20.89% तक चढ़ा. निफ्टी 1.49% टूटकर 17,154 पर बंद हुआ.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
Last Updated On  13 March 2023, 7:01 PMPublished On   13 March 2023, 4:58 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अमेरिका में तीन बैंकों सिल्वरगेट, SVB और सिग्नेचर बैंक के डूब जाने की खबर से पूरी दुनिया में हलचल है, भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला. बाजार खुले तो हल्की बढ़त के साथ थे, लेकिन धीरे धीरे ये तेजी गायब होती चली गई.

सेंसेक्स 59,033 पर खुला और इंट्रा डे में ये 59,510 तक भी पहुंचा, लेकिन जब इसमें गिरावट शुरू हुई तो फिर थमी नहीं, इंट्रा डे में सेंसेक्स 58,094 तक भी फिसला.

हालांकि अंत में ये 897 अंकों (-1.52%) की गिरावट के साथ 58,237.85 के स्तर पर बंद हुआ. देखा जाए तो सेंसेक्स अपनी दिन की ऊंचाई से 1200 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ है. इसके सिर्फ 1 शेयर में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

निफ्टी भी आज 17200 के नीचे फिसल गया. निफ्टी 258 अंकों (-1.49%) की कमजोरी के साथ 17154 पर बंद हुआ. दिन की ऊंचाई से निफ्टी 375 अंक गिरकर बंद हुआ. निफ्टी 5 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ.

बाजार में उठापटक कितनी ज्यादा थी, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वॉलिटैलिटी इंडेक्स VIX 20.89% चढ़ा.

इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा दबाव में बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स पर देखने को मिला. बैंक और ऑटो इंडेक्स 2.25% से ज्यादा टूटे. निफ्टी का कोई भी इंडेक्स आज हरे निशान में नहीं दिखा.

सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने से लोगों को 2008 की मंदी याद आ गई, और पूरी दुनिया के बाजारों में जबरदस्त पैनिक फैल गया. HSBC ने सिलिकॉन वैली UK को खरीदा तो यूरोप के बाजारों में भी 2.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

अब एक नजर आज के सबसे ज्यादा गिरने और चढ़ने वाले शेयरों पर. चढ़ने वाले शेयरों के नाम पर निफ्टी के सिर्फ 4 शेयर ही हैं जो हरे निशान में बंद हुए.

TOP GAINERS

  • टेक महिंद्रा (+6.84%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+0.64%)

TOP LOSERS

  • इंडसइंड बैंक (-7.4%)

  • SBI (-3.17%)

  • टाटा मोटर्स (-3.09%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.71%)

  • आयशर मोटर्स (-2.65%)

मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल

निफ्टी मिडकैप 2% टूटा और सभी 50 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 2.26% टूटा और 50 में 48 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

अदाणी ग्रुप के शेयरों का हाल

बाजार में बिकवाली का असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी दिखा. अदाणी ग्रुप के 10 में से 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन अदाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस, अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर में करीब 5% की मजबूती आई.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल?

बाजार में सोमवार को पूरी तरह बिकवाली हावी रही. BSE सेंसेक्स में 769 (20.47%) शेयरों में खरीदारी रही, वहीं 2,834 (75.43%) शेयरों में बिकवाली रही. 154 (4.1%) शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए.

BQP Hindi
फॉलो करें