Market Closing: मेटल, बैंक, रियल्टी का शुक्रवार! सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार बंद

इंट्राडे में सेंसेक्स 58,000 के नीचे भी फिसला, दोपहर आते आते बाजार ने फिर अपना गियर बदला और एक बड़े नुकसान को कवर कर लिया.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
Last Updated On  17 March 2023, 4:23 PMPublished On   17 March 2023, 4:23 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए जोरदार रिकवरी वाला रहा. आईटी, रियल्टी और बैंक शेयरों के दम पर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 58,000 के नीचे बंद

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते आज बाजारों की गैप-अप ओपनिंग हुई, लेकिन बाजार की शुरुआती तेजी धीरे धीरे गायब हो गई, इंट्राडे में सेंसेक्स 58,000 के नीचे भी फिसला, दोपहर आते आते बाजार ने फिर अपना गियर बदला और एक बड़े नुकसान को कवर कर लिया.

एक समय सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी थी. सेंसेक्स 675 अंकों की एक बड़ी रेंज में कारोबार करने के बाद अंत में 355 अंक मजबूत होकर 57,989 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी आज 114 अंकों की मजबूती के साथ 17,100 पर बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन निफ्टी 17,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, हालांकि इंट्राडे में ये 17,000 के नीचे भी फिसला था. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • HCL टेक (+3.36%)

  • हिंडाल्को (+3.05%)

  • UPL (+2.76%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.61%)

  • नेस्ले इंडिया (+2.21%)

गिरने वाले शेयर

  • आयशर मोटर्स (-2.00%)

  • ITC (-1.55%)

  • NTPC (-1.48%)

  • मारुति (-1.43%)

  • पावरग्रिड (-1.06%)

रियल्टी ने दी बाजार को मजबूती

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में रियल्टी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई और 3.03% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके साथ ही मेटल भी चमका और 2.39% की मजबूती के साथ बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों ने बाजार को खींचा. निफ्टी बैंक 1.19% और प्राइवेट बैंक 1.13% चढ़कर बंद हुआ. IT में भी 1.18% का उछाल रहा. इसी बीच मीडिया और फार्मा में बिकवाली रही. मीडिया 0.88% और फार्मा 0.57% गिरावट के साथ बंद हुए.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला जुला कारोबार

शुक्रवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला. ग्रुप के 7 शेयरों में खरीदारी रही, वहीं 3 गिरावट के साथ बंद हुए.

अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन में 5% की सबसे ज्यादा मजबूती रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार का हाल?

हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन खरीदारी के नाम रहा. BSE सेंसेक्स में 2,051 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,452 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें