हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार भारी बिकवाली की भेंट चढ़ गया. FMCG में मामूली मजबूती के अलावा बाजार के सभी सेक्टर्स में गिरावट रही. बैंकिंग सेक्टर ने सबसे ज्यादा निराश किया. बैंक निफ्टी करीब 2% टूटा, इस पिटाई में PSU और प्राइवेट बैंक दोनों ही शामिल रहे.
सेंसेक्स आज 671 अंक (1.12%) टूटकर 59,135 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.
निफ्टी भी 176 अंकों (1%) की गिरावट के साथ 17413 पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान निफ्टी 17400 के नीचे भी फिसला, लेकिन अंत में 17400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. इसके 15 शेयरों में खरीदारी रही, और बाकी 35 में बिकवाली रही.
आज अदाणी एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर रहा, इसमें करीब 3% की गिरावट रही, लेकिन बाजार पर दबाव बनाया HDFC बैंक, HDFC समेत बैंकिंग शेयरों ने और अंत में रही सही कसर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूरी कर दी.
इस हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही 1% की गिरावट रही.
TOP GAINERS
टाटा मोटर्स (+0.84%)
NTPC (+0.72%)
मारुति (+0.7%)
ब्रिटानिया (+0.45%)
BPCL (+0.37%)
TOP LOSERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (-2.92%)
HDFC बैंक (-2.58%)
अपोलो हॉस्पिटल (-2.28%)
HDFC (-2.18%)
इंडसइंड बैंक (-2.14%)
मिडकैप करीब 0.72% टूटकर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप में 0.9% की गिरावट रही.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में मिली जुली प्रतिक्रिया रही. 5 शेयरों में खरीदारी रही, तो 5 शेयरों में बिकवाली भी देखने को मिली.
अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस 5% चढ़कर बंद हुए.
शुक्रवार को बाजार के लिए बिकवाली का दिन रहा. BSE के 1,405 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 2,101 शेयर बिकवाली के साथ बंद हुए. 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.