ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में आज दिखी जोरदार तेजी; निफ्टी 18,600 के करीब बंद

भारत एक बार फिर दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है, बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:22 PM IST, 29 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी आज अच्छी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स ने इंट्राडे में 63,000 का स्तर भी पार किया. हालांकि, ऊपरी स्तरों से ये करीब 180 पॉइंट गिरकर 62,846 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 18600 के बेहद नजदीक बंद होने में कामयाब रहा. दोनों ही इंडेक्स पांच महीने की ऊंचाई पर बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक ने आज 44,483 का नया कीर्तिमान भी बनाया.

अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर सहमति बनने से ग्लोबल मार्केट्स की अच्छी शुरुआत हुई, जिससे भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला, भारतीय बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ खुले. FIIs की खरीदारी लौटने से भी बाजार को सपोर्ट मिला है.

HDFC Bank और HDFC Limited के शेयरों ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा. सबसे ज्यादा तेजी आज महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.77%) और टाइटन (+2.56%) के शेयरों में देखने को मिली.

फ्रांस को पछाड़ते हुए भारत एक बार फिर दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है, बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है.

सेंसेक्स पहुंचा 63,000 के पार

सेंसेक्स आज करीब 450 अंकों की तेजी के साथ 62,802 पर खुला. यही आज का इंट्राडे लो भी रहा. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार तेजी के साथ खुले, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 63,000 का लेवल पार कर 63,026 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. लगभग इसी दायरे में पूरे दिन कारोबार चलता रहा और कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी पहुंचा 18,600 के पार

निफ्टी 14 दिसंबर 2022 के बाद पहली बार 18,600 के पार 18,619 पर खुला. शुरुआती कारोबार से निफ्टी 18,641 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. मामूली उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 18,581 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.54% या 99 अंक चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.77%)

  • टाइटन (+2.56%)

  • टाटा स्टील (+1.93%)

  • कोल इंडिया (+1.9%)

  • SBI लाइफ (+1.87%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.9%)

  • पावरग्रिड (-1.18%)

  • HCL टेक (-1.14%)

  • डिविस लैब (-1.03%)

  • मारुति (-0.71%)

बैंकिंग, रियल्टी में जोरदार खरीदारी

बैंक निफ्टी सोमवार को 44,276 पर खुला और 44,483 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा जो कि इसका ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही ये 0.67% चढ़कर बंद हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.84% की तेजी रही. वहीं, रियल्टी 0.77% चढ़ा. तेल शेयरों में 0.54% की गिरावट रही. IT भी 0.39% टूटा.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप 0.44% चढ़कर बंद हुआ और इसके 32 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.17% चढ़ा और इसके 27 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल बाजार में खरीदारी

BSE सेंसेक्स पर 1,971 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,660 शेयरों में बिकवाली रही. 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT