ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी, लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, IT, मेटल चमके

SC एक्सपर्ट कमिटी से क्लीनचिट मिलने का असर अदाणी ग्रुप शेयरों पर दिखा, अदाणी एंटरप्राइजेज इंट्राडे में19% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
04:35 PM IST, 22 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आज बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयर छाए रहे, ग्रुप के सभी 10 शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजिनक हुई जिसमें अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी गई और आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में उसका असर दिखाई दिया. अदाणीं एंटरप्राइजेज इंट्राडे में 19% से ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ.

IT, मेटल और हेल्थकेयर शेयरों में आज तेजी दिखाई दी. जबकि प्राइवेट बैंक और NBFCs में आज दबाव देखने को मिला.

आज PNB और ITC के नतीजों के बाद दोनों के शेयर भागते दिखे. PNB 2.64% चढ़ा और ITC 1.17% मजबूत हुआ. TCS को 15,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने पर शेयर 2.35% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स पहुंचा 62,000 के पार

आज सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटकर 61,579 पर खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार में तेजी से बाजार पहले हाफ में ही 62,000 के लेवल को छू गया. बीते सोमवार के बाद सेंसेक्स पहली बार 62,000 के लेवल के पार पहुंचा. दूसरे हाफ में बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स 0.38% या 234 अंक चढ़कर 61,964 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,300 के पार

निफ्टी 18,200 के लेवल पर खुला और पहले हाफ में ही 18,300 के पार चला गया और 18,335 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. दूसरे हाफ में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक 0.61% या 111 अंक चढ़कर 18,314 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+18.92%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+6.05%)

  • डिवीज लैब (+5.38%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+3.56%)

  • टेक महिंद्रा (+3.01%)

TOP LOSERS

  • नेस्ले इंडिया (-0.9%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-0.77%)

  • आयशर मोटर्स (-0.71%)

  • एक्सिस बैंक (-0.7%)

  • कोल इंडिया (-0.5%)

फार्मा, IT, मेटल ने दिखाया दम

पिछले हफ्ते सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले फार्मा ने शानदार मजबूती दर्ज की और सेक्टर 0.99% चढ़ा. इसके साथ ही IT में 2.49% की मजबूती रही. मेटल की चमक बढ़ी और सेक्टर ने 3.19% की छलांग लगाई. बैंक निफ्टी में 0.19% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप का शानदार प्रदर्शन

मिडकैप 0.65% चढ़ा और इसके 29 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.53% चढ़ा और इसके 26 शेयरों में खरीदारी रही.

अदाणी ग्रुप शेयरों की जोरदार छलांग

SC एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप शेयर निवेशकों के हॉट फेवरेट बने हैं. सोमवार को सभी 10 शेयर शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में अपर सर्किट लगा. अदाणी एंटरप्राइजेज 19.55% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से सोमवार तक अदाणी ग्रुप शेयरों ने 50% की रिकवरी की. 23 जनवरी को 19.2 लाख करोड़ का मार्केट कैप 22 मई को 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. आज इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 81,941 करोड़ रुपये बढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स की मजबूती ओवरऑल बाजार पर नहीं दिखी. BSE सेंसेक्स पर 1,775 शेयरों में खरीदारी जबकि 1,837 में बिकवाली रही. 176 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT