ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Closing: आखिरी घंटे में आई बिकवाली से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी ऊंचाई से 100 अंक टूटकर बंद

टाटा स्टील, IRFC, BEL, NHPC, जुबिलेंट फूडवर्क्स, जोमैटो, सुजलॉन एनर्जी, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल में बंच ट्रेड देखने को मिली.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
BQP Hindi04:07 PM IST, 30 Aug 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करने के बाद भारतीय बाजारों में आखिरी घंटों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली, अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ, निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 100 अंक टूटकर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में IT और ऑटो ने जहां बाजार को ऊपर खींचा, वहीं बैंकिंग सेक्टर दबाव बनाते नजर आए. इस बीच, टाटा स्टील, IRFC, BEL, NHPC, जुबिलेंट फूडवर्क्स, जोमैटो, सुजलॉन एनर्जी, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल, नायका में कई सारी ट्रेड देखने को मिली. जियो फाइनेंशियल के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा.

जोमैटो के कुल 10 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के बाद शेयर में मजबूती दिखी. संभावित रूप से सॉफ्टबैंक की SVF ग्रोथ सिंगापुर ने अपनी 1.17% हिस्सेदारी बेची है, जिससे जुड़े टर्म्स को BQ Prime ने मंगलवार को देखा था. इसके साथ ही, BSE ने BSE BANKEX के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को शुक्रवार से बदलकर सोमवार कर दिया. ये बदलाव 16 अक्टूबर से लागू होगा.

सेंसेक्स 65,000 के करीब

सेंसेक्स शानदार मजबूती के साथ 65,312 पर खुला. बाजार में हल्की मजबूती से ये 65,459 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. पहले हाफ में दायरे में कारोबार रहा. हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट भी नजर आई. सेंसेक्स 65,054 के इंट्राडे लो तक आया. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.02% या 11 अंक चढ़कर 65,087 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,400 के नीचे बंद

निफ्टी 19,433 पर खुला. बाजार में खरीदारी से ये 19,453 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. हालांकि बाजार में बिकवाली से ये 19,335 के इंट्राडे लो तक आया. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.02% या 5 अंक चढ़कर 19,347 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+5%)

  • टाटा स्टील (+2.13%)

  • मारुति सुजुकी (+1.82%)

  • आयशर मोटर्स (+1.5%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.43%)

TOP LOSERS

  • पावरग्रिड (-1.61%)

  • BPCL (-1.36%)

  • SBI (-1.3%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.29%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-1.21%)

बैंकिंग सेक्टर फिसला

बैंक निफ्टी में 0.59% की गिरावट रही. वहीं, PSU बैंक 0.33% और प्राइवेट बैंक 0.41% टूटकर बंद हुए. ऑटो में 0.64% की तेजी रही. रियल्टी 1.42% चढ़ा. साथ ही IT में 0.77% मजबूत हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप ऑल टाइम हाई पर

निफ्टी मिडकैप100 ने 39,151.9 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. ये 0.73% चढ़कर बंद हुआ. इसके 72 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 ने भी 12,184 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. ये 1.03% चढ़कर बंद हुआ. इसके 74 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,305 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. साथ ही, 1,334 में बिकवाली रही. 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT