हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 65,000 और निफ्टी 19,500 के लेवल के पार बंद होने में कामयाब रहे. आखिरी घंटे में बाजार में खरीदारी बढ़ी. इस बढ़ोतरी में मेटल, IT और PSU बैंक का योगदान रहा. बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए.
आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार मजबूती के साथ खुले. पहला हाफ शुरुआती उतार-चढ़ाव और मजबूती वाला रहा और वहीं, दूसरे हाफ में बाजार ने रफ्तार पकड़ी.
निफ्टी मेटल ने 2.8% की तेजी के साथ 7,042.55 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी ऑटो ने 0.70% की तेजी के साथ 16,040.4 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी IT 0.57% की तेजी के साथ 31,694 के 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.
ICICI बैंक को ICICI लोम्बार्ड में 4% हिस्सेदारी बढ़ाने पर IRDAI से मंजूरी मिलने की खबर का शेयर पर पॉजिटिव असर और ICICI लोम्बार्ड में तेजी दिखी. इंफोसिस और HCL टेक ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा.
सेंसेक्स 65,526 पर खुला और शुरुआती उतार-चढ़ाव में 65,286 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि दूसरे हाफ में खरीदारी से ये 65,668 के इंट्राडे हाई तक भी पहुंचा. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.37% या 241 अंक चढ़कर 65,628 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी 19,525 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच ये 19,433 के इंट्राडे लो तक फिसला. हालांकि दूसरे हाफ में रिकवरी से ये 19,536 के इंट्राडे हाई तक भी आया. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.48% या 94 अंक चढ़कर 19,529 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
कोल इंडिया (+4.6%)
विप्रो (+4.26%)
HCL टेक (+3.49%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (+3.87%)
टाटा स्टील (+3.7%)
TOP LOSERS
महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.98%)
एक्सिस बैंक (-0.9%)
नेस्ले इंडिया (-0.81%)
ITC (-0.8%)
एशियन पेंट्स (-0.74%)
बैंक निफ्टी 0.32% चढ़ा. PSU बैंक में 2.43%, मेटल में 2.28% और मीडिया में 1.59% की तेजी रही. IT 2.06% मजबूत हुआ. FMCG में 0.13% की गिरावट रही.
मिडकैप 0.98% चढ़ा और इसके 63 शेयरों में खरीदारी रही.
स्मॉलकैप 1.33% चढ़ा और इसके 71 शेयरों में खरीदारी रही.
मिडकैप ने 39,885.30 और स्मॉलकैप ने 12,595.5 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
BSE सेंसेक्स में 2,303 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,441 में बिकवाली रही. 197 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.