ADVERTISEMENT

LIC ने टेक महिंद्रा में हिस्सेदारी 2% बढ़ाकर 8.89% की

LIC ने टेक महिंद्रा में 2% हिस्सेदारी और बढ़ाई है. अब टेक महिंद्रा में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 8.89% हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:55 PM IST, 07 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, LIC ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2% हिस्सेदारी बढ़ाई है. LIC ने ये हिस्सेदारी ऐसे समय में खरीदी है जब कंपनी धीमी ग्रोथ से जूझ रही है.

बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, LIC ने देश की पांचवीं सबसे बड़ी IT कंपनी टेक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी 6.87% से बढ़ाकर 8.89% की है. 1.9 करोड़ शेयरों की ये डील 1,050.77 रुपये/शेयर की औसतन कीमत (करीब 2,000 करोड़ रुपये) पर हुई है. LIC ने ये हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए 21 नवंबर 2022 से 6 जून 2023 के बीच बढ़ाई है. इस डील के बाद LIC की टेक महिंद्रा में हिस्सेदारी की वैल्यू 9,411.41 करोड़ रुपये हो गई है.

टेक महिंद्रा, दूसरी ऐसी भारतीय IT कंपनी है जिसमें LIC की हिस्सेदारी है. फाइलिंग के मुताबिक 31 मार्च तक LIC के पास एम्फैसिस (Mphasis) में 4.58% हिस्सेदारी है. LIC ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 के अंत तक उनके पास 96 लिस्टेड कंपनियों में कुल 1.66 लाख करोड़ का निवेश है.

टेक महिंद्रा में ये निवेश ऐसे समय में हुआ है जब कोविड-19 की वजह से वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही (H1FY24) में ठंडे परफॉर्मेंस की आशंका है. ग्रोथ की धीमी रफ्तार की वजह से Q4 में भी आय सपाट रही और मुनाफे में कमी देखने को मिली थी.

शुक्रवार को टेक महिंद्रा का शेयर BSE पर 0.9% चढ़कर 1,095.65 रुपये पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT