ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Samvat 2079: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर बाजार, रियल एस्टेट और ऑटो सबसे आगे

ब्रॉड बेस्ड मार्केट्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया, कमोडिटी में सिल्वर ने गोल्ड से बेहतर प्रदर्शन किया.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi06:24 PM IST, 12 Nov 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

संवत 2079 (Samvat 2079) में दुनिया के तमाम बाजारों में उथल-पुथल देखी गई. इस बीच भारत के शेयर बाजार (Indian Martkets) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. जहां ब्रॉड बेस्ड मार्केट्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल्स सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले सेक्टोरल इंडेक्स रहे. कमोडिटी (Commodity Market) में सिल्वर ने गोल्ड से बेहतर प्रदर्शन किया.

संवत 2079 में भारतीय बाजारों ने कुछ इस तरह प्रदर्शन किया:

संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार

निफ्टी 50, 21 अक्टूबर, 2022 की पिछली दिवाली से 10.5% की तेजी दिखा चुका है, जबकि सेंसेक्स में 9.4% का उछाल देखने को मिला.

निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 7.4% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 250 और मिडकैप 150 में क्रमश: 35.1% और 30.6% की तेजी आई.

सेक्टोरल इंडेक्स का संवत 2079 में प्रदर्शन

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) में सबसे ज्यादा तेजी आई और ये 54.7% बढ़ा, जबकि निफ्टी ऑयल & गैस में सबसे कम, 3.1% की ग्रोथ ही हुई.

बेंचमार्क इंडेक्स

निफ्टी 50 में सबसे बेहतर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर

पिछली दिवाली से इस दिवाली तक टाटा मोटर्स ने 63% की सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की.

ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स

निफ्टी स्मॉलकैप 250 में सबसे बेहतर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर

निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे बेहतर और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स

फर्टिलाइजर्स & केमिकल्स त्रावणकोर में 528% का उछाल आया, जो निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा रहा. जबकि राजेश एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा 36% की गिरावट आई.

सेक्टोरल इंडेक्स

निफ्टी रियल्टी में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी Swan Energy Ltd में आई. ये 100% बढ़ा और इसकी प्रति शेयर वैल्यू दोगुनी हो गई. इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स में सबसे कम 25% की ग्रोथ हुई.

निफ्टी ऑयल & गैस में सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर

निफ्टी ऑयल & गैस इंडेक्स में शामिल स्टॉक्स में ऑयल इंडिया सबसे ज्यादा 58% बढ़ा.

कमोडिटीज

संवत 2079 में कमोडिटीज का प्राइस परफॉर्मेंस (वैल्यू % में)

संवत 2079 में सिल्वर ने गोल्ड से बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें 27.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं क्रूड ऑयल में सबसे ज्यादा 12.3% की गिरावट दर्ज की गई.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT