ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IT इंडस्ट्री अगली तिमाही के बाद मंदी से उबर जाएगी: एंड्र्यू हॉलैंड

एंड्र्यू के मुताबिक, उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व चालू वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi11:16 AM IST, 04 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारत की IT इंडस्ट्री अगली तिमाही के बाद मंदी से बाहर आ सकती है, क्योंकि अमेरिका में डिमांड बढ़ रही है, ये कहना है मार्केट एक्सपर्ट एंड्रूय हॉलैंड का.

एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के CEO एंड्रूयू हॉलैंड ने BQ प्राइम के नीरज शाह के साथ चर्चा के दौरान कहा कि IT इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से बाहर आने से एक तिमाही दूर है.

अमेरिका में सुधरेगी डिमांड

एंड्र्यू के मुताबिक, उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व चालू वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर सकता है. उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिका में मांग में फिर से बढ़ोतरी के साथ, अमेरिका में IT रफ्तार पकड़ेगी, जो हमारे IT (सेक्टर) के लिए एक अनुकूल स्थिति होगी.'

यूके, एशिया, जापान और भारतीय बाजारों में चार दशकों का अनुभव रखने वाले हॉलैंड ने कहा, भले ही देश में बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही हो, लेकिन इसे प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, कुछ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की ओर से ऊंची ब्याज दरों की पेशकश करके डिपॉजिट हासिल करने की होड़ से नेट मार्जिन में कमी आएगी.

दूसरा चौंकाने वाला फैक्टर अनसिक्योर्ड लोन में आई तेजी है. हम 6% से अधिक की दर से बढ़ रहे हैं, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आर्थिक चक्र के इस मुकाम पर आपको अनसिक्योर्ड लोन देने के लिए इतनी जल्दी क्यों हो रही है.'

टॉप पिक्स

हॉलैंड ने कहा कि एवेंडस के फंड्स का झुकाव लार्ज-कैप शेयरों में निवेश की ओर है.

उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना को देखते हुए मिड और स्मॉल कैप में कुछ थीम को ऊंची दरों पर भी खरीदा जा सकता है. हॉलैंड ने कहा, यह पता लगाना जरूरी है कि ग्रोथ कितने समय के लिए है और बाजार हिस्सेदारी रखने वाले प्रमुख खिलाड़ी कौन हैं.

उन्होंने बेवरेज और नॉन-बेवरेज इंडस्ट्री में प्रीमियमीकरण का हवाला दिया जो जारी रहेगा क्योंकि 'हम इसके शुरुआती चरण में हैं.'

जैसे-जैसे युवा पीढ़ी आगे बढ़ रही है, ये पूरी इंडस्ट्री में मार्जिन के लिए एक "बड़ा ड्राइवर" बनने जा रहा है. जैसे-जैसे प्रति व्यक्ति GDP बढ़ना शुरू होगा, भारत प्रीमियमीकरण शुरू कर देगा.'

हॉलैंड घरेलू होटल और एयरलाइन उद्योग पर कंस्ट्रक्टिव हैं, जो अगले 3-5 वर्षों तक अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेगा.'

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT