ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज भी बाजारों में रह सकती है गिरावट, ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, इन शेयरों पर रखें नजर

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 18,290 पर कारोबार कर रहा है, इसी लेवल पर आज इसकी ओपनिंग भी हुई है. जापान का बाजार निक्केई आज लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखा रहा है
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
08:13 AM IST, 17 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

मंगलवार को भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद आज भी ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी सुस्त हुई है.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 336 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है, हालांकि पूरे दिन एक दायरे में ही कारोबार होता रहा, लेकिन आखिरी आधे घंटे में गिरावट बढ़ी. रिटेल बिक्री के अनुमान से खराब आंकड़ों से भी बाजार पर दबाव बना. नैस्डेक में भी 22 अंकों की गिरावट रही, S&P500 भी आधा परसेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज अमेरिका के घरों की बिक्री के आंकड़े आएंगे और यूरोप के रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आने वाले हैं, इन आंकड़ों पर बाजार की नजर होगी.

एशियाई बाजारों में सुस्ती

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 18,290 पर कारोबार कर रहा है, इसी लेवल पर आज इसकी ओपनिंग भी हुई है. जापान का बाजार निक्केई आज लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखा रहा है, आज भी इसमें करीब 200 अंकों की तेजी है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट खुला है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग चौथाई परसेंट कमजोर है, कोरिया के बाजार कोस्पी में हालांकि पौना परसेंट की मजबूती दिख रही है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 102.58

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.53%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 4.07%

  • डाओ फ्यूचर्स 61 अंक चढ़कर 33,121 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स 35 अंक चढ़कर 13,518 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.02% ऊपर $74.92 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.04% ऊपर $70.83 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.10% ऊपर $1,994.95 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.19% ऊपर $23.938 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.46% ऊपर $27,079.42 पर

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कमोडिटी बाजारों पर मंगलवार को काफी दबाव दिखा, कच्चा तेल, मेटल्स सभी टूटे हैं. कच्चा तेल 0.5% से ज्यादा फिसला है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल $74.92 प्रति बैरल पर बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है, नायमैक्स क्रूड भी $70.83 प्रति बैरल पर बिल्कुल सपाट है. सोने पर दबाव है, ये 2000 डॉलर के नीचे फिसल गया है, फिलहाल 1,994.95 प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी भी 24 डॉलर प्रति आउंस के नीचे आ गई है, फिलहाल ये $23.938 डॉलर/आउंस पर है.

नतीजे आज (Results)

  • Jindal Stainless

  • Jindal Saw

  • Quess Corp

  • JK Tyre & Industries

  • Thermax

  • Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation

  • Endurance Technologies

  • Teamlease Services

  • Sterlite Technologies

  • Jubilant Foodworks

इन शेयरों पर रखें नजर (Stocks To Watch)

  • Bharat Petroleum Corporation: कंपनी 49,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स के साथ मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी में एथिलीन क्रैकर प्रोजेक्ट को लगाएगी. ये 978 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ महाराष्ट्र में बीना रिफाइनरी और मुंबई रिफाइनरी में कैप्टिव खपत के लिए 50 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगी. यह महाराष्ट्र में रसायनी में रसीद पाइपलाइनों के साथ 1,903 करोड़ रुपये के पेट्रोलियम ऑयल लुब्रिकेंट्स और ल्यूब ऑयल बेस स्टॉक स्टोरेज इंस्टॉलेशन का भी निर्माण करेगी.

  • MRF: कंपनी ने 19.1% हिस्सेदारी के अधिग्रहण और सोलर ऊर्जा की खरीद के लिए फर्स्ट एनर्जी 4 के साथ एक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अधिग्रहण 1,3.09 करोड़ रुपये के कैश में किया जाएगा.

  • Aurobindo Pharma: कंपनी को HIV संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एबाकाविर टैबलेट के लिए US FDA से अस्थायी मंजूरी मिली है.

  • KPI Green Energy: कंपनी और इसकी सहायक कंपनी KPIG Energia ने 10.18 MW की संचयी क्षमता वाली सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से कमीशनिंग सर्टिफिकेट हासिल किया, जिसे पांच ग्राहकों के लिए सेटअप किया जाना था.

  • One 97 Communications: पेटीएम की पैरेंट ने भावेश गुप्ता को प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया

  • Reliance Industries: Reliance Industries और bp के बीच फ्यूल वेंडिंग ज्वाइंट वेंचर Jio-bp ने सरकारी तेल कंपनियों से कम कीमत पर प्रीमियम डीजल ईंधन लॉन्च किया.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT