ADVERTISEMENT

आज से खुला IKIO लाइटिंग का IPO, क्या आप निवेश करने की सोच रहे हैं? तो पहले ये जान लीजिए

नोएडा बेस्ड LED लाइटिंग सॉल्यूशंस का IPO 6 से 8 जून के बीच खुला रहेगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:46 AM IST, 06 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाजार में एक और IPO आ चुका है. आज से आप LED लाइटिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी IKIO लाइटिंग लिमिटेड के IPO में पैसा लगा सकते हैं, लेकिन इसके पहले इस कंपनी और IPO के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है.

IPO के बारे में जानिए

नोएडा बेस्ड LED लाइटिंग सॉल्यूशंस का IPO 6 से 8 जून के बीच खुला रहेगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO का इश्यू साइज 606 करोड़ रुपये है. इश्यू का लॉट साइज 52 शेयरों का है, यानी निवेशक न्यूनतम 52 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 52 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2021 में IKIO लाइटिंग का रेवेन्यू सालाना आधार पर 55.47% बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 331.84 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 213.45 करोड़ रुपये था. PAT 75.37% बढ़कर 28.81 करोड़ रुपये से 50.52 करोड़ रुपये हो गया.

किसके लिए कितना रिजर्व

IPO में कंपनी 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 90 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. कंपनी ने कहा कि इश्यू साइज का आधा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 10% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

फ्रेश शेयर जारी करने से मिले 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्जों को चुकाने में किया जाएगा, 212.31 करोड़ रुपये का का इस्तेमाल पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी IKIO सॉल्यूशंस में नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक नई फैसिलिटी को लगाने में होगा और साथ ही दूसरे कॉर्पोरेट खर्चों में भी इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या करती है IKIO लाइटिंग

IKIO लाइटिंग लाइट-एमिटिंग डायोड (LED) लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाती है. ये मुख्य रूप से एक ओरिजिनल डिटाइन मैन्युफैक्चरर है और ग्राहकों को प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरर्स और ग्राहकों को सप्लाई करता है. जो फिर इन उत्पादों को अपने ब्रैंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. कंपनी चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें से एक उत्तराखंड में SIDCUL हरिद्वार औद्योगिक पार्क में और तीन नोएडा में हैं.

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है

VIDEO: IKIO Lightings के मैनेजमेंट से बातचीत

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT