ADVERTISEMENT

HCL टेक और विप्रो के शेयरों में नतीजों के बाद उछाल, 10% तक की दिखी तेजी

देश की दो बड़ी IT कंपनियों- HCL टेक और विप्रो के शेयरों में नतीजों के आने के बाद उछाल देखने को मिला है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:48 PM IST, 15 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दो बड़ी IT कंपनियों, HCL टेक (HCL Tech) और विप्रो (Wipro) के शेयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इस तेजी का कारण है इनके शानदार तिमाही नतीजे. HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 5% से ज्यादा तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. ये नतीजे विश्लेषकों के अनुमानों से बेहतर थे.

Q3 में HCL टेक का मुनाफा बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट Q3 में सालाना 13.51% बढ़कर 5,874 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज सिटी रिसर्च और नोमूरा होल्डिंग्स ने शेयर के लिए टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया है. उसने इसके पीछे रेवेन्यू में ग्रोथ और मार्जिन बढ़ाने के आउटलुक को वजह बताया.

  • सिटी ने टारगेट प्राइस को 1,570 रुपये से बढ़ाकर 1,570 रुपये/ शेयर किया

  • नोमूरा ने टारगेट प्राइस को 1,420 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये/ शेयर किया

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हमारा मानना है कि HCL टेक की लंबी अवधि में ग्रोथ अच्छी रहेगी. उसने इसकी वजह दुनिया के बड़े ब्रैंड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स किए गए हैं. उसके मुताबिक बेहतर रेवेन्यू की वजह से उन्हें बिजनेस की ग्रोथ को लेकर भरोसा मिला है.

सोमवार को HCL टेक का शेयर NSE पर 5.11% की तेजी के साथ 1,619.60 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाजार बंद होने तक ये 3% की बढ़त के साथ 1588 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कंपनी का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का करीब 7 गुना रहा है.

विप्रो के शेयर में 10% की तेजी

वहीं विप्रो के शेयर में नतीजों के बाद 10% की तेजी देखी गई. कंपनी की रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रही. कंपनी के शेयरों में तीन साल में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. बाजार बंद होने तक ये 6.4% की तेजी के साथ 495 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 2,667.3 करोड़ से बढ़कर 2,700.6 करोड़ रुपये रहा है वहीं कंपनी की आय 22,515 करोड़ से घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये पर आ गई है.

तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में काफी बड़ा सुधार देखने को मिला है. इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 105 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है और 13.66% से बढ़कर 14.71% पर आ गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्जिन 14.64% रहने का अनुमान था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT