आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल मार्केट से संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

आज अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे. इस पर पूरे बाजार की नजर है, क्योंकि ये ही तय करेगा कि फेड आने वाली पॉलिसी में दरें कितनी बढ़ाएगा
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  14 March 2023, 8:36 AMPublished On   14 March 2023, 8:36 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अमेरिका के बैंकिंग संकट का डर अभी खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे, ग्लोबल मार्केट्स अब भी इस संकट से सहमे हुए हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को भी बड़ी उठा-पटक के साथ कारोबार हुआ. यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली.

अमेरिकी बाजारों में भारी उतार चढ़ाव

अमोरिकी बाजारों में डाओ जोंस लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फेड के आश्वासनों का अमेरिका के बाजारों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. अमेरिकी बाजारों में भारी उठा-पटक के साथ कामकाज देखने को मिला.

डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्यादा की रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 90 अंकों की गिरावट के साथ 31,819 पर बंद हुआ. आईटी शेयरों वाला इंडेक्स कल संभल गया, ये 50 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि S&P500 करीब-करीब फ्लैट बंद हुआ.

आज अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे. इस पर पूरे बाजार की नजर है, क्योंकि ये ही तय करेगा कि फेड आने वाली पॉलिसी में दरें कितनी बढ़ाएगा. यूरोपीय बाजारों में भी सोमवार को जबरदस्त कोलाहल रहा, यहां के बाजार 3% तक की गिरावट के साथ बंद हुए.

एशियाई बाजारों की खराब शुरुआत

एशियाई बाजारों की शुरुआत आज मिली जुली हुई है, SGX निफ्टी करीब 30 अंकों की मजबूती के साथ 17,208 पर अभी इसमें 60 अंकों की मजबूती है. लेकिन जापान का बाजार निक्केई 600 अंकों (-2%) की गिरावट के साथ कामकाज करता दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई भी करीब 1% की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 300 अंकों की कमजोरी है. कोरिया का बाजार कॉस्पी भी 2% टूटा हुआ है.

कच्चा तेल टूटा, रुपया कमजोर

कच्चा तेल में फिसलन जारी है, कल 2% टूटने के बाद ब्रेंट क्रूड फिलहाल 1% की कमजोरी के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड में भी 1% की सुस्ती है ये 74 डॉलर प्रति बैरल पर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ. सोमवार को रुपया 30 पैसे की मजबूती के साथ 81.75 पर खुला था, लेकिन 8 पैसे की कमजोरी के साथ 82.13 पर बंद हुआ.

इसके अलावा आज किन शेयरो पर आपको नजर रखनी चाहिए, जहां खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है

खबरों वाले शेयर

  • Lupin: US FDA ने पुणे में कंपनी के बायोरिसर्च सेंटर का निरीक्षण पूरा कर लिया है. निरीक्षण बिना किसी ऑब्जर्वेशन के बंद किया गया

  • Tata Chemicals: फिच रेटिंग्स ने कंपनी की लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग पर अपने आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में बदला और रेटिंग को 'BB+' किया

  • Sun TV Network: कंपनी ने मार्च 2023 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया.

  • Credit Access Grameen: NBFC का असेट अंडर मैनेजमेंट 31 दिसंबर, 2022 को 17,786 करोड़ रुपये के मुकाबले 20,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा.

  • Surya Roshni: कंपनी को राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 3LPE कोटेड स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से 96.39 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

BQP Hindi
फॉलो करें