भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज भी अच्छे नहीं हैं, अमेरिकी बाजार आज आने वाले रिटेल महंगाई दर के आंकड़ों से पहले लगातार दो दिनों से एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली हुई है.
अमेरिकी बाजार सोमवार को 250 अंकों के दायरे में कारोबार कर रहे थे और मंगलवार को ये दायरा सिमटकर 150 अंकों का हो गया, अंत में डाओ जोंस 57 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि नैस्डेक में 77 अंकों की गिरावट रही, S&P500 में करीब आधा परसेंट की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों को आज शाम को आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे ये तय होगा कि फेड अपनी अगली पॉलिसी में क्या कदम उठाने वाला है, इसलिए अमेरिकी बाजार इंतजार की मुद्रा में हैं.
एशियाई बाजारों की शुरुआत मिक्स्ड हुई है, 18326 पर खुला है इसमें 35-40 अंकों की तेजी है, फिलहाल ये 18,350 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 150 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई 1% गिरा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग-सेंग में भी 0.75% की सुस्ती है. कोरिया का बाजार कोस्पी एकदम फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. यूरोपीय बाजार भी कल एकदम सुस्त रहे.
US डॉलर इंडेक्स 101.60
US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.51%
US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 4.02%
ब्रेंट क्रूड 0.58% गिरकर $76.99 प्रति बैरल पर
नायमैक्स क्रूड 0.61% गिरकर $73.26 प्रति बैरल पर
डाओ फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट 33,660 पर
नैस्डेक फ्यूचर्स में भी फ्लैट कारोबार, 13,273 पर
सोना 0.11% नीचे $2,039.70 डॉलर/आउंस
चांदी 0.15% नीचे $25.850 डॉलर/आउंस
बिटकॉइन 0.25% चढ़कर $27,729.08 पर
कच्चा तेल मंगलवार को हल्का मजबूत हुआ था, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.58% गिरकर $76.99 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, नायमैक्स क्रूड 0.61% गिरकर $73.26 प्रति बैरल पर है.
सोने की कीमतें हल्की बढ़ीं थीं, फिलहाल सोना 0.11% नीचे $2,039.70 डॉलर/आउंस कारोबार कर रहा है, लेकिन चांदी चांदी 0.15% नीचे $25.850 डॉलर/आउंस है.
Larsen & Toubro
Dr Reddy's Laboratories
Gujarat Gas
Godrej Consumer Products
Prism Johnson
Procter & Gamble Hygiene & Health Care
Relaxo Footwears
Sanofi India
Sagar Cements
Cera Sanitaryware
BASF India
Bosch, Escorts Kubota
अब उन शेयरों पर नजर जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
IRB Infrastructure Developers: कंपनी ने अप्रैल 2023 के दौरान टोल संग्रह में 18.76% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 388.42 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों की ओर से टोल कलेक्शन 16.5% सालाना बढ़कर 194.52 करोड़ रुपये हो गया, जबकि IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के तहत ज्वाइंट वेंचर संस्थाओं द्वारा कलेक्सन 4.3% बढ़कर 193.90 करोड़ रुपये हो गया.
Raymond: कंपनी बाहरी कर्ज चुकाने के लिए रेमंड कंज्यूमर केयर को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी कर 2,200 करोड़ रुपये जुटाएगी.
Greaves Cotton: कंपनी ने एक्सेल कंट्रोलिंकेज में 60% शेयरहोल्डिंग के अधिग्रहण का पहला चरण पूरा किया.
Nazara Technologies: कंपनी प्रमोटरों से 19.5% हिस्सेदारी हासिल करके सब्सिडियरी नेक्स्ट वेव मल्टीमीडिया में 15 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Hindustan Petroleum Corporation/LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सरकारी रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अपनी हिस्सेदारी 4.901% से बढ़ाकर 5.013% कर ली है.