ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज सुस्ती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज ठंडी हुई है. फिलहाल ये 15-20 अंक की हल्की बढ़त के साथ 19800 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:14 AM IST, 08 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज भी अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका हावी है. नैस्डेक लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. एशियाई बाजारों में भी करीब करीब सभी गिरावट के साथ खुल रहे हैं.

अमेरिका के बेरोजगारी दावों में कमी

अमेरिका ने गुरुवार को 2 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए बेरोजगारी के दावे जारी किए जो कि अनुमान से काफी कम रहे. इससे भी अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का रास्ता खुल सकता है. बेरोजगारी का वीकली क्लेम 13,000 गिरकर 2.16 लाख रहा है, जबकि अनुमान 2.33 लाख का था. बेरोजगारी के ये दावे फरवरी के बाद से सबसे कम हैं. इसकी वजह से अमेरिकी डॉलर को थोड़ी और मजबूती मिली और ये 6 महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

चौथे दिन गिरा नैस्डेक

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में गुरुवार को 200 अंकों के एक छोटे से दायरे में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 58 अंकों की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ. हालांकि नैस्डेक में लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. नैस्डेक 124 अंक या 0.89% गिरकर बंद हुआ. इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान एप्पल के शेयरों का रहा.

चीन में एप्पल के प्रोडक्ट्स के सरकारी कामों में इस्तेमाल पर रोक का असर एप्पल के शेयरों पर पड़ा है. एप्पल का शेयर बुधवार को भी 3.6% टूटा था, गुरुवार को भी इसमें 3% की गिरावट रही. इन दो दिनों में एप्पल ने 194 बिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू गंवा दी है. S&P 500 में भी 14 अंकों की सुस्ती रही है.

एशियाई बाजारों में सुस्ती

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज ठंडी हुई है. फिलहाल ये 15-20 अंक की हल्की बढ़त के साथ 19800 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में आज बड़ी गिरावट है. 350 अंकों या 1% से ज्यादा टूटा हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट से ज्यादा नीचे है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग ने तूफान की वजह से शुक्रवार की ट्रेडिंग को रद्द कर दिया है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल थोड़ा नरम पड़ा है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल 90 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से फिसल गया है, अभी ये 89.45 डॉलर प्रति बैरल के इर्द गिर्द ही ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 86.35 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. डॉलर इंडेक्स ने 6 महीने की ऊंचाई को छू लिया है और 105.01 के स्तर पर पहुंच गया है. सोने की कीमतों में हल्की फुल्की बढ़त है ये 1950 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास कारोबार कर रहा है, लेकिन चांदी 23.35 डॉलर प्रति आउंस पर सपाट है.

खबरों में शेयर

  • Tata Steel: टाटा स्टील की यूनिट टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने ओडिशा में ग्रीन और अमोनिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए AVAADA ग्रुप के साथ समझौता किया है.

  • LTIMindtree: IT कंपनी ने सेल्सफोर्स प्लेटफॉर्म पर बिजनेस के लिए टाइम-टू-मार्केट में तेजी लाने के लिए दो इंडस्ट्री सॉल्यूशंस-एडस्पार्क और स्मार्ट सर्विस ऑपरेशंस लॉन्च किए हैं.

  • Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी ने अमेरिकी सरकार के साथ एक मास्टर शिप रिपेयर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते से MDL में अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए यात्रा मरम्मत का रास्ता खुलने की उम्मीद है.

  • Exide Industries: कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए सब्सिडियरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है. ये यूनिट एडवांस्ड -केमिकल बैटरी सेल के निर्माण में शामिल है.

  • Sterlite Technologies: कंपनी ने साउथ कैरोलिना के ग्रामीण कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं और एप्लीकेशंस प्रोवाइडर ट्रूविस्टा के साथ साझेदारी की है. ट्रूविस्टा ग्रामीण ब्रॉडबैंड में $12 मिलियन से अधिक का निवेश कर रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा साउथ कैरोलिना के लिए होगा.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT