US में 3 बैंकों के डूबने के बाद मुश्किल में फंसे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पर अब क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) की दिक्कतों का बोझ नजर आ रहा है. बुधवार को क्रेडिट सुईस के शेयर में 28% तक की भारी गिरावट आ गई. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक इस गिरावट की वजह थे-2 शब्द.
मामला ये है कि क्रेडिट सुईस ग्रुप AG के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन, Ammar Al Khudairy से जब पूछा गया कि क्या वो ग्रुप में और निवेश करेंगे तो उन्होंने इसका 2 टूक जवाब देते हुए कहा- 'बिल्कुल नहीं'. सिर्फ एक दिन पहले की ही बात है कि क्रेडिट सुईस ग्रुप के CEO, Ulrich Koerner अपने ग्रुप के कारोबार में सुधार का संकेत दिखाते हुए निवेशकों के सेंटिमेंट ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, क्रेडिट सुईस के शेयरों में ये एक दिन की अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली है जिसमें इंट्राडे में शेयर 28% तक टूट गया.
क्रेडिट सुईस के बॉन्ड्स में इस स्तर तक की गिरावट आ गई जो किसी बड़े वित्तीय संकट के दौरान आने की आशंका होती है. ग्लोबल निवेशक जो पहले ही 3 अमेरिकी बैंकों के बंद होने की वजह से सहमे हुए हैं उन्हें क्रेडिट सुईस ने रिस्की पोर्टफोलियो में बिकवाली करने और सरकारी बॉन्ड में पैसे शिफ्ट करने का एक और बहाना दे दिया.
ब्लूमबर्ग से बातचीत में Lazard Freres Gestion के फाइनेंशियल डेट स्ट्रैटेजी के हेड Francois Lavier ने कहा, 'US में सिर्फ एक दिन में बैंक के बंद हो जाने से बाजार इस वक्त काफी सेंसेटिव हो गए हैं. ऐसे वक्त में जब बाजार का सेंटिमेंट इतना कमजोर हो तो बाजार में बिकवाली और बढ़ाने के लिए किसी बहुत बड़ी खबर की जरूरत नहीं है.'
आपको बता दें कि यूरोपियन बैंकों में Societe Generale SA और BNP Paribas के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट आई. सिर्फ बुधवार की ही गिरावट में यूरोपियन बैंकों की $60 बिलियन की मार्केट वैल्यू साफ हो गई.
डाओ जोंस में करीब 650 अंकों की गिरावट है, वहीं नैस्डेक भी 1% नीचे कारोबार कर रहा है (बुधवार, रात 10.15 के आंकड़े)