ADVERTISEMENT

Kotak Mahindra Bank में 1.66% हिस्सेदारी बेचेगा कनाडा पेंशन फंड

इस डील के बाद कनाडा पेंशन फंड के पास कोटक महिंद्रा बैंक में 2.64% हिस्सेदारी बचेगी.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी08:45 PM IST, 08 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कनाडा पेंशन फंड (Canada Pension Fund) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 3.3 करोड़ शेयर यानी 1.66% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.

क्या है पूरा मामला?
31 मार्च 2023 तक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेसटमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board ) के पास कोटक महिंद्रा बैंक में 4.3% हिस्सेदारी थी. अब फंड ने कंपनी से अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है. कंपनी ये हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी. इस पूरी डील के लिए कोटक सिक्योरिटीज को बुकरनर चुना गया है.

किस भाव पर बेचेगा शेयर

गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर NSE पर 2.73% टूटकर 1,886.5 रुपये पर बंद हुआ था. कनाडा पेंशन फंड ने 1,792.18 रुपये से 1,886.5 रुपये/शेयर के भाव पर बैंक के 3.3 करोड़ शेयर (जो कि बैंक के कुल इक्विटी शेयरों का 1.66% है) बेचने का फैसला किया है. ये मौजूदा बाजार भाव के मुकाबले 5% से 0% का डिस्काउंट है. इस डील से फंड को करीब 6,225 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.

BQ Prime ने समझौते की शर्तों से जुड़े दस्तावेज देखे हैं.

फंड के पास बचेगी कितनी हिस्सेदारी

ये डील 12 जून 2023 (T+1) तक पूरी हो सकती है. इस डील के बाद कनाडा पेंशन फंड के पास कोटक महिंद्रा बैंक में 2.64% हिस्सेदारी बचेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT