ADVERTISEMENT

Adani Ports: समय से पहले चुकाएगी 130 मिलियन डॉलर का कर्ज, शेयरों में दिखा उछाल

अदाणी पोर्ट्स को सीनियर नोटों की पार्शियल बायबैक ऑफर के लिए $412.7 मिलियन डॉलर के ऑफर मिले थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:18 PM IST, 09 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लिक्विडिटी के मोर्चे पर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports & SEZ) 130 मिलियन डॉलर कर्ज का भुगतान समय से पहले कर रही है. खबर के बाद शेयरों में तेजी दिखी है.

मंगलवार यानी 9 मई को अदाणी पोर्ट्स ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी समय से पहले ही कर्ज का भुगतान कर देगी. बता दें कि पिछले महीने ही अदाणी पोर्ट्स ने 130 मिलियन डॉलर के टेंडर बॉन्ड जारी किए थे.

$412.7 मिलियन का आंशिक बायबैक ऑफर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक - गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पोर्ट्स को अपने कर्जों के लिए 3,377.6 करोड़ रुपये या $412.7 मिलियन का आंशिक बायबैक ऑफर मिला है. ये 8 मई को शुरुआती टेंडर ऑफर की समाप्ति तारीख के रूप में इसके शुरुआती ऑफर राशि के 300% से ज्यादा है.

कंपनी ने 1,063.9 करोड़ रुपये या 13 करोड़ डॉलर के 3.375% सीनियर नोट के बायबैक के लिए ऑफर दिया है.

अदाणी पोर्ट्स लगभग 34.3% सीनियर नोट्स की खरीद के लिए ऑफर स्वीकार करेगा, जिसके लिए धारकों (होल्डर्स) को प्रति 81,824 रुपये या 1,000 डॉलर की मूल राशि के लिए 79,369.2 रुपये या 970 डॉलर मिलेंगे.

9 मई को दी गई जानकारी के मुताबिक सीनियर नोट्स के सेटलमेंट की तारीख 10 मई को होने की उम्मीद है.

खबर के बाद शेयर 1% उछला

अदाणी पोर्ट्स का शेयर NSE पर दोपहर 1:26 बजे तक 1.01% चढ़कर 692.05 रुपये पर पहुंच गया. वहीं BSE पर 0.99% तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 20 एनालिस्ट में से सभी ने 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है.

एनालिस्ट के मुताबिक 12 महीने के लिए अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 17.1% तक की अपसाइड ग्रोथ दिख सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT