ADVERTISEMENT

AMFI Data: इक्विटी म्यूचुअल फंड पर भरोसा बरकरार, मार्च में निवेश पहुंचा 12 महीने की ऊंचाई पर

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में मार्च में 12,372.04 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा है, जबकि फरवरी में 460.32 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी03:09 PM IST, 13 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Amfi Mutual Fund Data: मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जोरदार निवेश हुआ है, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड स्कीम में कुल निवेश लगातार 25वें महीने बढ़ा है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश

मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 31% बढ़कर 20,534.21 रुपये रहा है, जो कि मार्च 2022 के बाद से सबसे बड़ा निवेश है, तब 28,463 करोड़ रुपये का निवेश आया था. AMFI के मुताबिक मार्च में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में निवेश बढ़ा है. S&P BSE सेंसेक्स मार्च में 4.88% और NSE निफ्टी 50 3.37% बढ़ा है.

मार्च में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो

SIP इनफ्लो मार्च में 14,276.06 करोड़ रुपये रहा है, जो कि रिकॉर्ड हाई है. जबकि फरवरी में SIP इनफ्लो 13,686.28 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था. मार्च में 21.65 लाख SIP अकाउंट्स खोले गए हैं, जबकि 13.92 अकाउंट्स या तो मैच्योर हुए हैं या फिर बंद हुए हैं.

डेट म्यूचुअल फंड में में आउटफ्लो

डेट म्यूचुअल फंड्स में 56,884.13 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा है, जो कि 6 महीने में सबसे ज्यादा है. जबकि फरवरी में 13,815.23 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था.

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड से निवेश निकला

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में मार्च में 12,372.04 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा है, जबकि फरवरी में 460.32 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

कहां कितना निवेश आया

  • स्मॉलकैप इनफ्लो मार्च में 2,430 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले महीने ये 2,246 करोड़ रुपये था.

  • मिडकैप इनफ्लो 2,128.93 करोड़ रुपये रहा है, जो कि महीने दर महीने के आधार पर पिछले महीने 1,816 करोड़ रुपये था.

  • ELSS में इनफ्लो 2,685.58 करोड़ रुपये, डिविडेंड यील्ड फंड में इनफ्लो 3,715.75 करोड़ रुपये, फ्लेक्सी कैप फंड में इनफ्लो 1,106.60 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है

मार्च में बढ़ा AUM

  • औसत AUM मार्च में 40.05 लाख करोड़ रुपये की रही है, जबकि फरवरी में ये 40.69 लाख करोड़ रुपये थी

  • नेट AUM मार्च में 39.42 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि फरवरी में 39.46 करोड़ रुपये था

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT