टाटा टेक्नोलॉजीज ने IPO के लिए दी अर्जी, टाटा मोटर्स घटाएगी अपनी 20% हिस्सेदारी

कंपनी में टाटा मोटर्स की अभी 74.69% हिस्सेदारी है, जबकि अल्फा टी सी होल्डिंग्स की 7.26% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I की हिस्सेदारी 3.63% है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  10 March 2023, 9:14 AMPublished On   10 March 2023, 9:14 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) ने IPO के लिए अप्लाई कर दिया है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा कर दिया है.

टाटा मोटर्स बेचेगी 20% हिस्सेदारी

इस DRHP के मुताबिक IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, इसके जरिए मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर 95,708,984 शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे.

इस OFS में टाटा मोटर्स अपना 20% हिस्सा (8.11 करोड़ शेयर) बेचेगी, अल्फा टी सी होल्डिंग्स 2.40% हिस्सा (97.2 लाख शेयर) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I अपना 1.20% हिस्सा (48.6 लाख शेयर) बेचेगी.

कंपनी में टाटा मोटर्स की अभी 74.69% हिस्सेदारी है, जबकि अल्फा टी सी होल्डिंग्स की 7.26% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I की हिस्सेदारी 3.63% है.

IPO का साइज

IPO का प्राइस बैंड क्या है और इसे कब लॉन्च करने की योजना है, इसे लेकर अभी DRHP में कोई जानकारी नहीं दी गई है. IPO का साइज क्या है, इसका खुलासा भी नहीं किया गया है.

लेकिन, टाटा टेक्नोलॉजी की हाल ही में बायबैक के आधार पर कंपनी की वैल्यू 16,080 करोड़ रुपये बैठती है. अगर वैल्यूएशन के हिसाब से देखें तो ऑफर साइज करीब 3,800 करोड़ रुपये का हो सकता है.

जे एम फाइनेंशियल लिमिटेड, BofA सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

क्या करती है कंपनी?

टाटा टेक्नोलॉजीज ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और भारी मशीनरी उद्योगों में टाटा ग्रुप की कंपनियों को डिजिटल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और R&D सर्विसेज देती है.

टाटा टेक्नोलॉजी अपनी सेवाएं टाटा मोटर्स, जुगआर लैंड रोवर और टाटा ग्रुप को बड़े पैमाने पर देती है. टाटा टेक्नोलॉजी ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है. हालांकि कंपनी ने विदेशों में भी अपना बिजनेस बढ़ाया है. 31 मार्च, 2022 को खत्म वित्त वर्ष में इसका नॉन-कैप्टिव खाता योगदान 64% हो गया है, जो कि FY20 में 46% होता था.

टाटा टेक्नोलॉजीज विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस एसए के लिए एक स्ट्रैटेजिक सप्लायर है और हाल ही में फ्रांस की टूलूज़ अपने इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया है. जो कि उसकी ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल जरूरतों को पूरा करने की रणनीति का हिस्सा है

कंपनी 27 देशों में फैली है और इसमें 11,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं

BQP Hindi
फॉलो करें