ADVERTISEMENT

आज से खुला Mamaearth की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का IPO, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

इस IPO में कुल 41,248,162 शेयरों की बिक्री होगी, जिसकी वैल्यू 365 करोड़ रुपये है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:17 AM IST, 31 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज से मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का IPO खुल गया है. IPO इश्यू तीन दिन बाद 2 नवंबर को बंद होगा.

इस IPO में कुल 41,248,162 शेयरों की बिक्री होगी, जिसकी वैल्यू 365 करोड़ रुपये है. कंपनी पहले 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने वाली थी, और 4.68 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) लाने वाली थी. जैसा कि दिसंबर में फाइल किए गए DHRP में बताया गया था, अब ऑफर साइज को घटा दिया गया है.

इश्यू डिटेल्स

  • इश्यू खुला: 31 अक्टूबर

  • इश्यू बंद: 2 नवंबर

  • टोटल इश्यू साइज: 365 करोड़ रुपये

  • OFS साइज: 4.13 करोड़ शेयर

  • प्राइस बैंड: 308-324 रुपये/शेयर

  • लॉट साइज: 46 शेयर

कैपिटल स्ट्रक्चर

फाइनेंशियल्स

फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी को 151 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. FY22 में कंपनी को 14.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, FY23 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालभर पहले के मुकाबले 58% बढ़कर 1492.75 करोड़ रुपये हो गया है. ये ऑपरेटिंग प्रॉफिट FY22 के मुकाबले 58% ज्यादा है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

कंपनी IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल विज्ञापन, नए ब्रैंड आउटलेट खोलने, सब्सिडियरी कंपनी BBlunt में निवेश, नए सलून खोलने और नए अधिग्रहण करने में करेगी.

2016 में शुरू हुई कंपनी

जून 2023 तक D2C यूनिकॉर्न ने 24.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, जबकि रेवेन्यू 464 करोड़ रुपये था. मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा को गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने 2016 में शुरू किया था. मामाअर्थ बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्‍यूटी सेगमेंट में बड़ा नाम बन चुकी है मामाअर्थ को यूनिकॉर्न का स्टेटस भी मिल चुका है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT