नेचुरल स्टोन प्रोसेसर और क्वार्ट्ज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) IPO लाने वाली है. कंपनी 133-140 रुपये/शेयर के भाव पर अपना IPO लाएगी.
कंपनी इस IPO में 85.2 लाख फ्रेश शेयर इश्यू करेगी.
कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 133-140 रुपये/शेयर का रखा है.
इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर मयंक शाह और श्वेता शाह अपने 25.5 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में बेचेंगे.
कंपनी इस IPO के जरिए BSE और NSE में लिस्ट होगी.
कंपनी के अनुसार, फ्रेश इश्यू से मिले पैसों को कंपनी दुबई में ग्लोबल सर्फेसेज FZE को सेटअप करने में इस्तेमाल करेगी.
अपर प्राइस बैंड के जरिए कंपनी 155 करोड़ रुपये इस IPO से जुटाएगी.
2021-2022 में कंपनी का रेवेन्यू 198 करोड़ रुपये रहा था जबकि मुनाफा 35.6 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी माइनिंग, प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग क्वार्ट्ज और नेचुरल स्टोन के एक्सपोर्ट का काम करती है. कंपनी ने 2004 में जयपुर से ग्लोबल स्टोन्स नाम से शुरुआत की थी. इसके बाद कंपनी ने अपना नाम बदलकर ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड किया और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एंट्री की.