ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो SME IPO को 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली

2016 में शुरू हुई ये कंपनी एक विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो है, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है और इसकी सहायक कंपनियां कनाडा और UK में कार्यरत हैं.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi03:09 PM IST, 06 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

एवेंजर्स-एंडगेम, अवतार 2 और स्पाइडरमैन जैसी फिल्‍मों के लिए काम कर चुके बेसिलिक फ्लाई स्‍टूडियो (Basilic Fly Studio Ltd.) ने SME IPO के जरिये 66.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें फ्रेश इश्‍यू के 60.53 करोड़ रुपये शामिल हैं.

IPO में 14,168 करोड़ रुपये की डिमांड देखी गई. बुक बिल्ट इश्यू का प्राइस 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर के बीच तय हुआ. कंपनी NSE SME इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी.

चेन्‍नई बेस्‍ड कंपनी के IPO को 358.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 5 सितंबर को IPO के बंद होने पर रिटेल हिस्से को 415.22 गुना, QIB या इंस्‍टीट्यूशनल हिस्से को 116.34 गुना और HNI यानी गैर-संस्थागत हिस्से को 549.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

क्‍या करती है कंपनी?

2016 में शुरू हुई ये कंपनी एक विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो है, जिसका हेड ऑफिस चेन्नई में है और इसकी सब्सिडियरी कंपनी कनाडा और UK में काम करती हैं.

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो फिल्मों, टीवी, वेब सीरीज और विज्ञापनों के लिए VFX सेवाएं देता है. कंपनी सब-कॉन्ट्रैक्टिंग का भी काम करती है और इसने एवेंजर्स: एंडगेम, अवतार 2, स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम और एक्सट्रैक्शन 2 जैसी फिल्मों पर काम किया है. इसने स्ट्रेंजर थिंग्स 4, द क्राउन, द विचर जैसी लोकप्रिय सीरीज के लिए भी काम किया है.

नेटफ्लिक्स, डिज्‍नी, फॉक्स स्टूडियो, सोनी जैसे कई स्टूडियो, कंपनी का ऑडिट कर चुके हैं. इसमें 500 से ज्यादा कुशल सदस्य कार्यरत हैं.

पैसे का इस्‍तेमाल

IPO से मिली आय का इस्‍तेमाल, कंपनी हैदराबाद और सलेम में 21.36 करोड़ रुपये की लागत से स्टूडियो स्थापित करने में करेगी. साथ ही चेन्नई और पुणे में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलप करने में 19.61 करोड़ रुपये, जबकि लंदन और वैंकूवर सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए 4.65 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

रेवेन्‍यू और प्रॉफिट में जबरदस्‍त ग्रोथ

अक्टूबर 2022 में फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स (Phantom Digital Effects Ltd.) के 95 रुपये प्रति IPO के बाद SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड होने वाली VFX के क्षेत्र में ये दूसरी कंपनी है. इसे 164.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

FY23 में कंपनी के रेवेन्‍यू में कई गुना ग्रोथ देखी गई. समेकित आधार पर, रेवेन्‍यू 27.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्‍स के बाद प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष में 90 लाख रुपये से बढ़कर 25.29 करोड़ रुपये हो गया.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT