बजट, बैंक और NBFC सेक्टर पर क्या है रिधम देसाई का नजरिया?

रिधम देसाई का मानना है कि बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आ सकती है.
BQP Hindiनीरज शाह
Last Updated On  03 February 2023, 1:28 PMPublished On   03 February 2023, 1:28 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश कर दिया है, जिसके बाद अब चर्चा है बजट के बाजार पर असर की. इसी को लेकर हमने बात की मॉर्गन स्टैनली इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रिधम देसाई से. रिधम के मुताबिक फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिति मजबूत रहेगी.

बजट पर रिधम देसाई ने कहा, "ये बजट बेहतरीन तरीके से बुना गया है.इससे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी और महंगाई, मैक्रोइकोनॉमिक रिस्क से जुड़ी चुनौतियों को सीमा में रखने में मदद मिलेगी."

रिधम देसाई का मानना है कि बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आ सकती है लेकिन इसके उलट NBFC के नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है. साल 2023 में NBFC सेक्टर में तेजी रह सकती है. इसके साथ ही बैंक भी निवेश के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं:

BQP Hindi
फॉलो करें