ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2023 में एक रेंज में रहेगा निफ्टी लेकिन इन 3 सेक्टर्स में होगी अच्छी कमाई

IT सेक्टर में फिलहाल दिक्कतें लेकिन आगे अच्छी ग्रोथ होगी और हॉस्पिटल सेक्टर में ग्रोथ की अपार संभावनाएं: अनिरुद्ध सरकार
BQP Hindiविकास कुमार, नीरज शाह
BQP Hindi09:56 AM IST, 01 Mar 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

सीमित दायरे में बाजार, कई राज्यों में होने वाले चुनाव और महंगे वैल्यूएशन की चिंताओं के बीच बाजार में कहां कमाई के मौके मिल सकते हैं, किन सेक्टर्स में निवेश फायदेमंद रहेगा ये जानने के लिए हमने बात की क्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, अनिरुद्ध सरकार से. बाजार पर अनिरुद्ध का मानना है कि 2023 में निफ्टी 17,000 से 19,000 की रेंज में ही रहेगा. इसके साथ ही मार्केट में वैल्यूएशन महंगे नहीं लेकिन आकर्षक भी नहीं हैं, इसलिए निवेशकों को एकमुश्त निवेश करने से बचना चाहिए.

ऐसे में बाजार में किन सेक्टर्स में निवेश किया जाए, इसके जवाब में अनिरुद्ध ने इस साल के लिए कुछ सेक्टर्स बताए, 'एनर्जी, डिफेंस, सीमेंट और कैपिटल गुड्स पर हमारा बुलिश नजरिया है, हमें उम्मीद है कि इस साल इंडस्ट्रियल सेक्टर में 15-18% ग्रोथ देखने को मिलेगी. इसके साथ ही घरेलू खपत और ऑटो शेयरों में अच्छी अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है और इकोनॉमिक एक्टिविटी बढ़ने से बैंक-फाइनेंशियल शेयरों को काफी फायदा होगा'.

इसके अलावा अनिरुद्ध का मानना है कि IT सेक्टर में फिलहाल दिक्कतें हैं लेकिन आगे अच्छी ग्रोथ होगी और हॉस्पिटल सेक्टर में ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं. अनिरुद्ध ने और किन सेक्टर्स पर बात की, जाानने के लिए पूरा इंटरव्यू यहां देखें.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT