ADVERTISEMENT

गोल्डमैन सैक्स ने SBI, ICICI बैंक, यस बैंक को किया डाउनग्रेड

गोल्डमैन सैक्स ने कहा, 'बढ़ती चुनौतियों के बीच हमारा मानना है कि फाइनेंशियल सेक्टर में शॉर्ट टर्म के लिए गोल्डीलॉक्स पीरियड खत्म हो गया है'.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:34 AM IST, 23 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत के फाइनेंशियल सेक्टर के सामने कई चुनौतियां आने वाली हैं, इसी को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारत के कई बैंकों के आय अनुमानों को घटा दिया है. इन बैंक में SBI, ICICI बैंक और यस बैंक शामिल हैं.

23 फरवरी को जारी किए गए अपने नोट में गोल्डमैन सैक्स ने लिखा, 'भारतीय बैंकों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं. इनमें बढ़ती फंड्स की लागत, बढ़ता कंज्यूमर लीवरेज और महंगाई के चलते ऑपरेटिंग कॉस्ट पर दबाव शामिल है'.

नोट में कहा गया, 'बढ़ती चुनौतियों के बीच हमारा मानना है कि फाइनेंशियल सेक्टर में शॉर्ट टर्म के लिए गोल्डीलॉक्स पीरियड खत्म हो गया है'.

ब्रोकरेज फर्म ने अर्निंग अनुमान में FY25 के लिए औसतन 5% और FY26 के लिए औसतन 2% की कटौती की है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा, 'हालांकि, कुछ बैंकों के लिए अर्निंग मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट के निचले स्तर पर रह सकती है'.

कुछ फाइनेंशियल कंपनियों की रेटिंग में सुधार

गोल्डमैन सैक्स ने बजाज फाइनेंस के लिए रेटिंग को SELL से बदलकर NEUTRAL कर दिया है. इसके साथ ही, HDFC बैंक के लिए रेटिंग को 33% अपसाइड के साथ BUY पर बरकरार रखा है.

नोट में लिखा गया, इनके लिए रिटर्न ऑन एसेट्स (ROAs) मॉडरेट रहेगा. बढ़ते कॉस्ट-टू-इनकम लेवल और मार्जिन पर दबाव के चलते ROA मॉडरेट होता रहेगा.

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, 'हम समझते हैं कि मार्केट के खिलाड़ी अपना मार्केट शेयर बनाए रखने को लेकर चिंतित हैं या सिस्टम में अपनी बैलेंसशीट बनाए रखने के लिए मार्जिन से समझौता कर रहे हैं'.

ब्रोकरेज का मानना है कि सेक्टर के वैल्यूएशन फिलहाल आरामदायक लेवल पर हैं.

रेटिंग हाईलाइट्स

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: रेटिंग BUY से बदलकर NEUTRAL (4% डाउनसाइड)

  • ICICI बैंक: रेटिंग BUY से बदलकर NEUTRAL (3% अपसाइड)

  • YES बैंक: रेटिंग NEUTRAL से बदलकर SELL (37% डाउनसाइड)

  • बजाज फाइनेंस: रेटिंग SELL से बदलकर NEUTRAL

  • HDFC बैंक: BUY रेटिंग बरकरार (33% अपसाइड)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT