ADVERTISEMENT

Brokerage View: मारुति सुजुकी, BSE और HCL टेक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड किया है. शेयर का टारगेट प्राइस 2,900 रुपये रखा है.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी01:43 PM IST, 29 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मारुति सुजुकी पर HSBC ने BUY रेटिंग के साथ 14,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HCL टेक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

मारुति सुजुकी पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 14,000 रुपये

  • 10% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 4Q EBIT अनुमान से कम (11.4% vs 12%), लेकिन FY25/26 के अनुमान पर असर नहीं

  • हाइब्रिड पर टैक्स में कटौती अपसाइड रिस्क

  • FY25 में वॉल्यूम में बढ़ोतरी CNG से होगी

  • CNG और एंट्री लेवल की डिमांड में ग्रोथ

  • मीडियम टर्म में आउटलुक पॉजिटिव

मारुति सुजुकी पर नोमूरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 12,523 रुपये

  • 1% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग

  • इंवेंट्री में बढ़ोतरी से ज्यादा डिस्काउंट देगी कंपनी

  • RM/ सेल्स अनुमान से कम

  • मार्जिन कमजोर रहे

  • FY26F तक मार्केट शेयर घटकर 40% तक आएगा

मारुति सुजुकी पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 14,700 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान से कम

  • कम CNG वॉल्यूम की वजह से ASP अनुमान से कम

  • FCF पिछले साल के मुकाबले 175% बढ़ा

  • FY25-26 के अनुमान को 2-4% बढ़ाया

  • FY24-26 के दौरान 13% अर्निंग्स CAGR की उम्मीद

जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड किया

  • रेटिंग Buy से डाउनग्रेड करके Hold की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,900 रुपये

  • 10% डाउनसाइड

  • SEBI ने डेरिवेटिव्स पर रेगुलेटरी फीस का निर्देश दिया

  • डेरिवेटिव्स BSE FY25/26E PAT के 40%

  • ओवरऑल 15-18% EPS पर असर की उम्मीद

BSE पर HDFC सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,100 रुपये

  • 13.6% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • अनुमान में बदलाव नहीं

  • BSE को 1/2.5/3.1 बिलियन की रेगुलेटरी फीस का भुगतान करना होगा

  • FY24-26e के दौरान ~34/42% के रेवेन्यू/EPS CAGR की उम्मीद

HCL टेक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,370 रुपये

  • 7% डाउनसाइड के साथ Neutral रेटिंग बरकरार

  • FY25 गाइडेंस अनुमान से कम

  • HCL एकमात्र कंपनी जिसका FY25, FY24 के समान होने की उम्मीद

  • HCL एकमात्र कंपनी जिसके कर्मचारी बढ़े

  • HCL की वैल्युएशन प्रीमियम पर

  • करीबी अवधि में डिमांड कमजोर

HCL टेक पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,470 रुपये

  • 5% अपसाइड के साथ Neutral रेटिंग बरकरार

  • FY25 गाइडेंस निराश करने वाली

  • HCL ने Q1 में 2% QoQ गिरावट की आशंका जताई

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT