ADVERTISEMENT

Brokerage View: बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

बजाज फाइनेंस पर सिटी रिसर्च ने BUY रेटिंग के साथ 8,675 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी11:54 AM IST, 26 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बजाज फाइनेंस पर सिटी रिसर्च ने BUY रेटिंग के साथ 8,675 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नेस्ले पर एमके ग्लोबल ने 2,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह वेदांता, जोमैटो टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

बजाज फाइनेंस पर सिटी की राय

  • 8,675 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपनी मार्च तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे

  • रेगुलेटरी दबाव के चलते अनुमान में 4% की गिरावट

  • प्रोडक्ट पर रोक पर रीव्यू के लिए RBI से किया अनुरोध

  • NIM मॉडरेशन, बढ़ती क्रेडिट कॉस्ट से FY25 गाइडेंस घटाया

  • सिक्योर्ड एसेट और फंडिंग कॉस्ट से दबाव पर NIM पर असर

  • NIM में 30 bps की गिरावट

  • क्रेडिट कॉस्ट 1.7-1.8% और AUM ग्रोथ 26-27%

  • FY25/26E के लिए अर्निंग अनुमान 7%/7% पर

  • FY26E बुक 4.6x पर

नेस्ले पर एमके ग्लोबल (Emkay Global) की राय

  • 2,600 रुपये टारगेट प्राइस के साथ REDUCE रेटिंग

  • वैल्यूएशन के आधार पर शेयर पर REDUCE रेटिंग दी

  • FY25-26E टॉपलाइन और अर्निंग CAGR ~11% का अनुमान

  • 9% अर्निंग पर बढ़ते एक्सपोर्ट का ~4% और बेहतर मार्जिन का ~5% सपोर्ट

  • इनोवेशन और सेगमेंट में मजबूती के चलते असर बढ़ा

  • ग्रामीण इलाकों में डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाने से ग्रोथ में रिकवरी का अनुमान

नेस्ले पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 1,990 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERWEIGHT रेटिंग

  • अर्निंग अनुमान से बेहतर

  • नेस्ले की अर्निंग कंसेंसस अनुमान से 9-10% ज्यादा रही

  • FY25 में ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव का अनुमान

  • 2 नए बिजनेस इनीशिएटिव पॉजिटिव होने का अनुमान

  • दूध, कॉफी और आटा/मैदा नेस्ले के कुल कच्चे माल का 60%

नेस्ले पर CLSA की राय

  • 2,719 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • प्राइसिंग और मिक्स के चलते टॉप लाइन ग्रोथ Q4CY23 के बराबर

  • वॉल्यूम के लिए अनुमान तिमाही आधार पर सपाट नजर आए

  • दाल के लिए F&B सेगमेंट से बढ़त की उम्मीद बाकी है

  • नेस्ले की महंगी वैल्यूएशन से अपसाइड की लिमिट घटी

वेदांता पर सिटी की राय

  • वेदांता के लिए 425 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • हिंदुस्तान जिंक लिमिडेट के लिए 325 रुपये टारगेट प्राइस

  • मैनेजमेंट को अगली 2 तिमाही में स्टील/आयरन ओर बिजनेस में अच्छी बिक्री का अनुमान

  • मैनेजमेंट को CY24 में डीमर्जर के पूरा होने का अनुमान

  • 0-3 महीने के लिए जिंक पर हल्की तेजी का अनुमान

  • जिंक की कीमतों Q4FY24 में $,2700/t और CY25 में ग्लोबल ग्रोथ अनुमान में सुधार

  • LME रूस का बैन एल्युमिनियम के लिए पॉजिटिव, CY25 अनुमान $2,600/t

  • FY25 में जिंक को छोड़कर नेट डेट/EBITDA 2.3x का अनुमान

  • FY25 डिविडेंड 54 रुपये/ शेयर

जोमैटो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 240 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मुनाफे और ग्रोथ पर जोमैटो की परफॉर्मेंस पॉजिटिव रही

  • FY25 क्विक कॉमर्स GOV अनुमान ब्लिंकिट के लिए अनुमान से ज्यादा

  • FY243-27E के लिए ब्लिंकिट में 53% की ग्रोथ का अनुमान

  • FY24E-27E के लिए रेवेन्यू CAGR 32% होने का अनुमान

  • जोमैटो के ग्रोथ पोटेंशियल और मुनाफे पर मार्केट सही नहीं आंक रहा

  • फूड डिलीवरी में क्विक कॉमर्स EBITDA मार्जिन सुधरने का अनुमान

टाटा स्टील पर सिटी की राय

  • टाटा स्टील पर सिटी की SELL रेटिंग बरकरार

  • £1.25 बिलियन में पोर्ट टैलबॉट फर्नेस का नया निवेश

  • £500 मिलियन UK सरकार की ओर से दिए जाएंगे

  • जून 24 और सितंबर 24 में दोनों ब्लास्ट्स फर्नेस बंद होंगे

  • टाटा स्टील के प्लान के मुताबिक काम करने का अनुमान

  • ट्रांजिशन से 2,800 नौकरियों पर पड़ेगा असर

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 1,925 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • एसेट क्वालिटी में आया सुधार, रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ में रही तेजी

  • कोर PPoP में गिरावट के चलते PAT 5% के नीचे रही

  • क्रेडिट कॉस्ट पर पॉजिटिव सरप्राइज आंशिक रूप से भरपाई

  • एसेट यील्ड में बढ़ोतरी से फंडिंग कॉस्ट पर आया दबाव

  • लोन ग्रोथ मजबूत, पिछली तिमाही 20% से अभी 18% पर आई

  • कॉरपोरेट और रिटेल में मॉडरेशन से ग्रॉस आधार पर स्लिपेज

  • कंज्यूमर सेगमेंट में गिरावट के बाद मॉडरेशन आया

  • FY24-26 के लिए कोर PPoP ग्रोथ 20% पर बरकरार रहने का अनुमान

  • मजबूत लोन ग्रोथ बरकरार और स्थिर मार्जिन से रही तेजी

  • FY25 P/B 1.6x पर, ROE 16-17% का अनुमान

इंडसइंड बैंक पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 1,850 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • एसेट क्वालिटी स्थिर और परफॉर्मेंस लाइन पर बनी है

  • PPoP में तेजी के चलते लाइन पर, कम प्रोविजन, PAT 15% पर

  • मैनेजमेंट NIM को 4.2%-4.3% पर बरकरार रखने का अनुमान

  • आकस्मिक प्रोविजन के लिए बैंक ने 300 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए

  • कंपनी के पास 1,000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी बफर

  • रीस्ट्रक्चर्ड बुक 8 bps QoQ घटकर 0.4% पर

  • FY24-26 के लिए IIB अर्निंग का 21% CAGR देगा

  • FY26 के लिए RoA/RoE 2.1%/16.8% का अनुमान

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT