ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

TRAI Data: Vi से छिटके 20 लाख मोबाइल यूजर्स, एयरटेल-जियो से जाकर हुए कनेक्ट

हालांकि, अभी भी देश के 114 करोड़ मोबाइल यूजर्स में से करीब 20% वोडाफोन के साथ हैं.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi08:01 PM IST, 11 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

एक का नुकसान, दूसरे का फायदा. कारोबार की दुनिया में तो ये बात सौ फीसदी सटीक बैठती है. फरवरी के महीने में जहां टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने 20 लाख ग्राहकों से अपना कनेक्शन 'लूज' कर दिया, वहीं इसका फायदा मिला एयरटेल और जियो को जिन्होंने इस महीने में 10-10 लाख ग्राहकों से 'कनेक्ट' किया. हालांकि, अभी भी देश के 114 करोड़ मोबाइल यूजर्स में से करीब 20% वोडाफोन के साथ हैं.

ये आंकड़े सामने आए हैं टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट में.

किस टेलीकॉम कंपनी के पास कितना शेयर?

28 फरवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक, मोबाइल यूजर्स के मामले में जियो लीडरशिप पोजीशन पर है. जियो के पास, 37.41% मार्केट शेयर है, एयरटेल 32.39% के साथ दूसरे पायदान पर है. वोडाफोन के पास 20.84% मार्केट शेयर है.

TRAI के मुताबिक, फरवरी में 1.11 करोड़ यूजर्स ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए आवेदन किया.

ब्रॉडबैंड के मामले में कौन, कहां है?

देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या में 0.02% की बढ़ोतरी हुई है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, 28 फरवरी 2023 तक कुल ब्रॉडबैंड यूजर्स पिछले महीने की तुलना में 0.02% बढ़कर 83.93 करोड़ हो गए हैं.

आपको बता दें, टॉप 5 कंपनियों का ब्रॉडबैंड स्पेस में 98.38% मार्केट शेयर है.

जियो का सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड नेटवर्क

TRAI ने बताया कि 42.71 करोड़ यूजर्स के साथ जियो देश में सबसे बड़ा मोबाइल ब्रॉडबैंड ऑपरेटर है. दूसरे नंबर पर एयरटेल है जिसके पास 23.37 करोड़ मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं. वोडाफोन-आइडिया के पास 12.37 करोड़ यूजर्स हैं.

80 लाख यूजर्स के साथ रिलायंस जियो सबसे बड़ा वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर भी है. इसके बाद एयरटेल आता है जिसके पास 59.8 लाख वायर्ड यूजर्स हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT